मैलानी-पलिया। मैलानी नानपारा रेलखंड पर 23 मार्च को फिर से मीटरगेज ट्रेनें दौड़ सकती हैं। बताते हैं कि इसको लेकर रेलवे ने अंदर ही अंदर तैयारियां भी शुरू कर दी है। हालांकि 16 मार्च को हाईकोर्ट में इसकी सुनवाई होनी है। इस बाबत रेलवे जीएम लॉ का एक पत्र भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें 23 मार्च को ट्रेन संचालन शुरू होना दर्शाया गया है। हालांकि रेलवे अधिकारी इस बारे में कुछ बोलने से इंकार करते हुए चुप्पी साधे हैं। रेलवे सूत्रों का कहना है कि मैलानी-नानपारा के बीच पहले की तरह ही चार जोड़ी ट्रेनें दौड़ेंगी।
...
more... हाईकोर्ट का हवाला देकर रेलवे ने 16 फरवरी से मैलानी-नानपारा रूट पर ट्रेन संचालन बंद कर दिया, जिससे हजारों लोगों का आवागमन प्रभावित हो गया। लोगों को सस्ता और आरामदायक सफर कराने के लिए पलिया निवासी रामलीला कमेटी के बद्रीविशाल गुप्ता, श्यामा प्रसन्न सेन, तिकुनिया के राजीव गुप्ता और सत्यप्रकाश गुप्ता ने हाईकोर्ट में जनहित याचिकाएं दाखिल की। जिस पर 16 मार्च को सुनवाई भी होनी है, जिसमें रेलवे को शपथ पत्र दाखिल करना है। हालांकि इस बीच सोशल मीडिया पर रेलवे जीएम लॉ का एक पत्र भी वायरल हुआ, जिसमें 23 मार्च से पुन: ट्रेन संचालन शुरू होना लिखा है। जिसकी प्रति एडीआरएम ऑपरेटिंग एवं ट्रैफिक, सीनियर डीओएम सहित अन्य तकनीकी अधिकारियों को फॉरवर्ड की गई है। इसके बावजूद अधिकारी इस पत्र पर चुप्पी साधे हैं। मगर, रेलवे सूत्रों का कहना है कि ट्रेनों का चलना निर्धारित है। पहले की ही तरह दो ट्रेनें तिकुनिया और दो नानपारा से मैलानी के लिए चलेंगी।कोर्ट में 16 को अगली सुनवाई है, जिसमें रेलवे अपना पक्ष रखेगा। 23 मार्च से मैलानी-नानपारा के बीच ट्रेन चलेंगी, इसके बारे में अभी निश्चित तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता है। इस संबंध में अभी अधिकारिक सूचना भी नहीं है।-महेश गुप्ता, जनसंपर्क अधिकारी, पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ