पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें
सागर स्टेशन से गुजरने वाली 22 ट्रेनें अब भी बंद हैं। जबकि इंदौर, भोपाल, जबलपुर से चलने वाली ट्रेनों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इसकी प्रमुख वजह सागर के जनप्रतिनिधियों की उदासीनता है। हालत यह है कि 22 में से सिर्फ 2 ट्रेन चालू करने के लिए सांसद ने रेल मंत्री को चिट्ठी लिखी और उनका भी जवाब नहीं ले सके।
राज्यरानी और भोपाल-बिलासपुर के छोटे स्टेशन को स्टॉपेज के कारण भी लोगों को सहूलियत होती थी। इसके बाद भी इन ट्रेनों के परिचालन...
more... के शुरू नहीं होने से लोग परेशान हैं। सागर स्टेशन से कोरोना के पहले नियमित, साप्ताहिक समेत सप्ताह में दो और तीन दिन चलने वाली 32 ट्रेनों का परिचालन किया जाता था। इसमें से केवल 10 ट्रेनें ही चल रही हैं। अब यात्रियों की संख्या भी बढ़ती जा रहा है।
यात्रियों को दोगुने किराए से मजबूरन बसों का सहारा लेने पड़ रहा है। उधर, ट्रेनों की तय सीटें होने की वजह से वेटिंग लिस्ट भी बढ़ती जा रही हैं। जबकि भोपाल, इंदौर, उज्जैन, दिल्ली, झांसी, कटनी, सतना, इलाहाबाद जैसे कई शहरों के लिए यात्रियों के इन्हीं ट्रेनों के भरोसे रहना पड़ रहा है।
ये ट्रेनें अब भी बंद है
रेल मंत्री से की बीना-कटनी सेक्शन की बंद ट्रेनों का चलाने की मांगबुंदेलखंड रेल विकास संघर्ष मोर्चा ने कोरोना महामारी के दौरान बंद हुई ट्रेनों को फिर से शुरू करने की मांग की है। पदाधिकारियों ने बीना-कटनी रेलवे सेक्शन पर बंद की गई ट्रेनों के फिर से परिचालन करने की मांग करते हुए एक्सप्रेस, सुपर फॉस्ट ट्रेनों के संचालन करने करने के लिए रेल मंत्री से मांग की है। उन्होंने कहा कि भोपाल-सागर- दमोह के बीच चलने वाली इंटरसिटी ट्रेन राज्यरानी को चलाए चलाई जाए। इसके साथ ही प्रयाग (इलाहाबाद) हरिद्वार में हो रहे कुंभ स्नान मेला को ध्यान में रखते हुए इंदौर-हावड़ा (क्षिप्रा एक्सप्रेस) को तीन दिनों की बजाय 7 दिन बीना-कटनी रेल सेक्शन पर चलाए जाए। इस दौरान पेट्रिक फुसकेले, राजेश पांडेय, संजय गुप्ता, देवेंद्र सिंघई, केके राय, चंद्रकुमार कामरेड आदि मौजूद थे।
सीधी बात -राजबहादुर सिंह, सांसद- सरकार धीरे-धीरे शुरू कर रही है ट्रेनेंअभी तक आपने कितनी ट्रेनों के परिचालन शुरू करने की मांग की है?- राज्यरानी और उत्कल एक्सप्रेस को शुरू करने चिट्ठी पिछले दिनों ही रेल मंत्री को लिखी थी। उनकी ओर से जवाब नहीं आया है।
सेक्शन के छोटे स्टेशन पर रुकने वाली पैसेंजर ट्रेनों भी बंद हैं, लोग परेशान हो रहे हैं? कोविड में शिथिलता के बाद केवल एक्सप्रेस ट्रेनों ही चल रही हैं। पैसेंजर ट्रेनों को शुरू करने की मांग करूंगा।
सागर स्टेशन से कोरोना के पहले 32 ट्रेनें निकलती थीं, जबकि अभी तक 10 ट्रेनें ही संचालित हो रही हैं? सरकार ट्रेनों का परिचालन धीरे-धीरे शुरू कर रही हैं। कुछ स्पेशल ट्रेनों निर्धारित दिन के लिए संचालित किया गया है।
क्षिप्रा एक्सप्रेस को रोजाना की घोषणा 2 साल पहले की गई थी, जो अभी तक 3 दिन ही सागर स्टेशन से निकल रही हैं? इस मामले में आपकी ओर से क्या प्रयास किए गए? - यह ट्रेन सागर से जाने वाले यात्रियों के लिए व्यवसायिक और दार्शनिक दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं। इसका मुद्दा में सदन में उठा चुका हूं। एक बार फिर से चर्चा करूंगा।