उनौला रेलवे स्टेशन
उपद्रव
’ ट्रेन रोकने से गुस्साए थे रेल यात्री स्टेशन पर उतारा अपना गुस्सा
’ सहायक स्टेशन मास्टर और प्वाइंटमैन पिटाई के बाद भागे
’ रात में हुई घटना, स्टेशन पर ही खड़ी रही...
more... ट्रेन, पहुंची आरपीएफ
गोरखपुर वरिष्ठ संवाददाताउनौला रेलवे स्टेशन पर सोमवार रात पैसेंजर ट्रेन को रोककर दो गाड़ियों को पास कराने से गुस्साए यात्रियों ने स्टेशन पर जमकर तोड़फोड़ की। स्टेशन मास्टर और प्वाइंट मैन की पिटाई कर दी। दोनों ने स्टेशन से भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई। गोरखपुर से कप्तानगंज, थावे होकर सीवान जाने वाली 55076 सवारी गाड़ी रात 9 बजे के करीब उनौला स्टेशन पर पहुंची। इस ट्रेन को रोककर वहां से एक एक्सप्रेस व एक अन्य पैसेंजर ट्रेन को पास कराया गया। यह बात 55076 के यात्रियों को नागवार गुजरी और वे स्टेशन पर हंगामा करने लगे। उनका गुस्सा बढ़ता गया और उन्होंने स्टेशन पर तोड़फोड़ शुरू कर दी। यात्रियों को रोकने का प्रयास करने वाले स्टेशन मास्टर और प्वाइंट मैन को भी उनके गुस्से का शिकार होना पड़ा। यात्रियों ने दोनों को दबोच कर पिटाई शुरू कर दी। किसी तरह भाग कर दोनों ने जान बचाई। घटना की सूचना पर पुलिस और आरपीएफ मौके पर पहुंच गई और हालात को किसी तरह से संभाला।
बजे उनौला स्टेशन पर पहुंची थी सीवान जाने वाली ट्रेन
घंटे तक यात्रियों ने जमकर स्टेशन पर मचाया उत्पात
क्रॉसिंग कराने से यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया। आरपीएफ और पुलिस ने मामले को संभाल लिया है। देर रात तक 55076 सवारी गाड़ी रेलवे स्टेशन पर ही खड़ी रही। - संजय यादव, सीपीआरओ