दक्षिण- पूर्व रेलवे ने दो जोड़ी ट्रेन का विस्तार सितंबर के पहले सप्ताह तक किया है। इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। आदेश के तहत 02905 ओखा-हावड़ा साप्ताहिक ट्रेन को पांच सितंबर तक जबकि 02906 डाउन ट्रेन का विस्तार सात सितंबर तक किया गया है।
Inजमशेदपुर, जागरण संवाददाता। दक्षिण- पूर्व रेलवे ने दो जोड़ी ट्रेन का विस्तार सितंबर के पहले सप्ताह तक किया है। इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। आदेश के तहत 02905 ओखा-हावड़ा साप्ताहिक ट्रेन को पांच सितंबर तक जबकि 02906 डाउन ट्रेन का विस्तार सात सितंबर तक किया गया है। इसके अलावा 09205 पोरबंदर-हावड़ा द्वि साप्ताहिक ट्रेन को एक सितंबर तक जबकि 09206 डाउन ट्रेन का विस्तार तीन सितंबर तक के लिए...
more... किया गया है। दोनों ट्रेन अपने निर्धारित समय के अनुसार चलेगी।
टाटा-बड़बिल व विशाखापट्टनम साप्ताहिक रद
चक्रधरपुर मंडल में राजखरसावां से डांगवापोसी के बीच तैयार हो रहे थर्ड लाइन के झींकपानी यार्ड में प्री नॉन इंटरलॉकिंग व नॉन इंटरलॉकिंग का काम होना है। इसके लिए 58103 टाटा बड़बिल पैसेंजर एक से 11 सितंबर तक व 58104 बड़बिल टाटा पैसेंजर को दो से 12 सितंबर तक रद किया गया है। इसके अलावा 08572 विशाखापट्टनम-टाटा साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल को पांच सितंबर व 08571 टाटा-विशाखापट्टनम साप्ताहिक स्पेशल स्पेशल को छह सितंबर को रद किया गया है। दक्षिण पूर्व रेलवे ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।
विमल कुमार रजक बने कार्यकारी अध्यक्ष
अखिल भारतीय अनुसूचित जाति/जनजाति रेलवे कर्मचारी संघ चक्रधरपुर मंडल कमेटी का महात्मा गांधी समाहरणालय में चुनाव हुआ। पांच सदस्यीय नई निर्वाचित कमेटी में पहली बार टाटानगर से विमल कुमार रजक कार्यकारी अध्यक्ष बने हैं। चक्रधरपुर मंडल के असिस्टेंट पर्सनल ऑफिसर सीजे हासंदा, जोनल अध्यक्ष बीबी मंडल व जोनल महासचिव हसंराज की उपस्थिति में हुए इस चुनाव में विमल ने सीधे मुकाबले में अपने प्रतिद्वंद्वी में रवींद्र मुखी को 14 मतों से हराया। नई कार्यकारिणी में जीजी राजूल, डिवीजन कार्यकारी अध्यक्ष विमल कुमार रजक, मंडल सचिव बसंत लाल, अपर सचिव संतोष मुखी व कोषाध्यक्ष यूएस प्रसाद शामिल है। नई कार्यकारिणी जल्द ही 13 सदस्यों को उपाध्यक्ष, सहायक सचिव, संयुक्त सचिव, ऑडिटर, काउंसलर व कार्यकारिणी सदस्य के रूप में मनोनीत करेगी। इस मौके पर शंभू करूआ, जितेंद्र राम, मिथलेश रजक, दूधनाथ, बीके बेहरा, विनय राम, शिशिर सिंकू सहित अन्य उपस्थित थे। टाटानगर, आदित्यपुर और आसनसोल में 1400 एससी-एसटी सदस्य हैं जिनका विमल कुमार रजक मंडल स्तर पर प्रतिनिधित्व करेंगे।