सिटी स्टेशन से माता वैष्णो देवी जाने के लिए अहमदाबाद वैष्णो देवी स्पेशल (09415) साप्ताहिक ट्रेन सोमवार को चलेगी। जबकि रविवार से इंदौर के लिए इंदौर-अमृतसर स्पेशल ट्रेन (09326) शुरू हो रही है। जम्मू जाने के लिए यात्रियों को पहले कैंट से ही ट्रेन पकड़नी पड़ रही थी।
अहमदाबाद वैष्णो देवी स्पेशल अहमदाबाद (09415) से हर रविवार रात 8.20 बजे चलेगी और दूसरे दिन जालंधर सिटी स्टेशन पर रात 9.25 मिनट पर पहुंचेगी और रात 9.50 पर जम्मू वैष्णो देवी कटड़ा के लिए रवाना होगी। रेलवे के अनुसार अहमदाबाद वैष्णो देवी कटड़ा (9416) से वापसी पर हर मंगलवार को जालंधर से सुबह 10.40 मिनट पर अहमदाबाद के लिए रवाना होगी। इंदौर स्पेशल (9326) हर रविवार और वीरवार को सिटी स्टेशन से 3.05...
more... मिनट पर रवाना होगी।
अभी स्टेशन से ये 8 ट्रेनें चल रही
जालंधर से दरभंगा फेस्टीवल स्पेशल (05252), अमृतसर जय नगर सरयू यमुना नगर (04650), स्पेशल अमृतसर जयनगर (04652), कर्मभूमि स्पेशल अमृतसर जलपाईगुड़ी (02408), जनशताब्दी अमृतसर हरिद्वार (02054), शहीद एक्सप्रेस अमृतसर जय नगर (04674), गोल्डन टेंपल (02904), पश्चिम एक्सप्रेस (02926) कैंट से माता वैष्णो जाने वाली वाली 4 ट्रेनें... स्वराज स्पेशल श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस स्पेशल (04671), सर्वोदय स्पेशल श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-गांधीधाम (04675), श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-हापा (04677), श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-जामनगर (04679)।