शामगढ़/सुवासरा (नईदुनिया न्यूज)। कोरोनाकाल में दिल्ली-मुंबई रेलमार्ग पर नौ माह बाद शुरू हुई कई प्रमुख ट्रेनों के स्टॉपेज शामगढ़ व सुवासरा में खत्मर कर दिए गए हैं। इनमें शामगढ़ में रामनगर-बांद्रा, जयपुर-चैन्नाई, जयपुर-मैसूर, बीकानेर-बिलासपुर व सुवासरा में इंदौर-जोधपुर व जयपुर-पुणे एक्सप्रेस ट्रेन शामिल हैं। इसको लेकर आमजन में भी रोष है। सुवासरा में कांग्रेस ने स्टेशन अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर फिर से स्टॉपेज बहाल करने की मांग की है। वहीं शामगढ़ में भाजपा नेताओं से सांसद सुधीर गुप्ता से चर्चा की है।
सुवासरा में कांग्रेस पदाधिकारियों ने दोनों ट्रेनों जोधपुर-इंदौर व जयपुर-पुणे का स्टॉपेज यथावत रखने को लेकर पश्चिम मध्य रेलवे महाप्रबंधक जबलपुर और कोटा रेल मंडल प्रबंधक के नाम एक ज्ञापन स्टेशन अधीक्षक आरआर सोलंकी को सौंपा हैं। ज्ञापन...
more... में कहा कि जनहित की मांगों को नजरअंदाज किया तो कांग्रेस चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करेगी। इसके पूर्व झंडा चौक पर मंडलम अध्यक्ष आनंद शर्मा के नेतृत्व में एकत्र होकर कांग्रेसियों ने भाजपा की जनविरोधी नीतियों का विरोध किया। राकेश पाटीदार, रामगोपाल सोनी, बल्लभप्रसाद देवड़ा, रामसिंह मेहर, गिरीश वर्मा सहित अन्य वक्ताओं ने अपनी बात कही। नगर परिषद नेता प्रतिपक्ष भगवतीलाल मोदी, राहुल जैन, मनीष मेहर, राजू पाटीदार, आनंद शर्मा, जगदीश कोठारी, खदीर मुंशी, राजा बाबू , चेतन गिरी गोस्वामी उपस्थित थे।
पहले ज्ञापन देंगे, फिर आंदोलन की रूपरेखा होगी तय
शामगढ़। रेल मंत्रालय द्वारा कोरोना के बाद से रेल सुविधाओं को लगातार कम करने से नागरिकों में आक्रोश बढ़ रहा है। रेलवे स्पेशल ट्रेन के नाम से वर्षों से इस रेल मार्ग पर चल रही ट्रेनों को बंद कर क्षेत्र की उपेक्षा कर रहा है। रामनगर-बांद्रा, जयपुर-चैन्नाई, जयपुर-कोयंबटूर, जयपुर-मैसूर एक्सप्रेस के बाद अब 9 जनवरी से प्रारंभ हो रही बिलासपुर-बीकानेर का स्टॉपपेज भी शामगढ़ स्टेशन पर खत्म कर दिया है। रेलवे संघर्ष समिति ने सांसद सुधीर गुप्ता पर इस क्षेत्र पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए शीघ्र ही आंदोलन करने की चेतावनी दी है। शनिवार को भाजपा नेता कविता यादव ने सांसद सुधीर गुप्ता से लगातार बंद हो रहे स्टॉपेज से हो रहे विरोध से अवगत कराया। उधर सांसद ने कहा कि रेल मंत्री पीयूष गोयल से चर्चा कर ट्रेनों का स्टॉपेज चालू कराएंगे।
रेलवे संघर्ष समिति के रईस अब्बासी ने कहा कि 6 सालों से केंद्र-राज्य में भाजपा की सरकार व सांसद सुधीर गुप्ता है। सांसद ने इस महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन पर एक भी ट्रेन का स्टॉपेज नहीं कराया हैं बल्कि वर्षों से मिल रही सुविधाएं भी धीरे-धीरे खत्म की जा रहीं हैं। शीघ्र ही रेल मंत्री एवं रेलवे बोर्ड के नाम एक ज्ञापन देंगे। उसके बाद आंदोलन की रूपरेखा तय की जाएगी। कविता यादव ने कहा कि जयपुर-मैसूर, जयपुर- कोयंबतूर, जयपुर-चैन्नाई व बिलासपुर-बीकानेर भोपाल के लिए एकमात्र सीधी रेल सेवा थी। इसे भी रेलवे ने स्पेशल के नाम पर बंद कर दिया है। सांसद गुप्ता के साथ रेल मंत्री को शामगढ़ रेलवे स्टेशन की वस्तुस्थिति से अवगत कराया है।