रेलवे की ओर से अलवर से बांदीकुई तक रेल लाइन का 125 करोड़ रुपए लागत से दोहरीकरण किया जाएगा। यह कार्य जून माह तक शुरू होने की उम्मीद है। रेलवे मुख्यालय में रेल लाइन दोहरीकरण के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गई है तथा 20 मार्च तक टेंडर खुलेंगे।
दिल्ली- अहमदाबाद रेल लाइन पर केवल अलवर से बांदीकुई के बीच सिंगल लाइन है। इसके अलावा अजमेर से अहमदाबाद तक जिन क्षेत्रों में सिंगल रेलवे लाइन है, वहां दोहरीकरण कार्य चल रहा है।
अलवर से बांदीकुई तक 62 किलोमीटर का सिंगल रेलवे...
more... मार्ग है। दिल्ली-जयपुर मार्ग की ज्यादातर ट्रेनें इस 62 किलोमीटर के मार्ग में ही लेट होती हैं। इस मार्ग पर सुबह व शाम के समय दोनों तरफ से ट्रेनों का संचालन होता है। सिंगल रेलवे ट्रैक होने से ट्रेनों को स्टेशनों पर बीच में ही रोकना पड़ता है।
इससे ट्रेन यातायात प्रभावित होने के साथ ही यात्री भी परेशान होते हैं। इस समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए रेलवे ने अलवर-बांदीकुई मार्ग के दोहरीकरण के लिए 125 करोड़ रुपए का बजट जारी कर दिया है। इसमें नए प्लेटफार्म, पुल, रेलवे लाइन के सिगनल सहित अन्य सभी कार्य होंगे।
रेलवे के मुख्यालय की ओर से दोहरीकरण कार्य के लिए टेंडर भी निकाले जा चुके हैं। इसी माह 20 तारीख तक टेंडर खुल सकते हैं। उसके बाद मई माह के अंत व जून माह में दोहरीकरण का कार्य शुरू होने की उम्मीद है।
दोहरीकरण कार्य के दौरान अलवर व बांदीकुई सहित इस मार्ग पर पडऩे वाले सभी जंक्शन व स्टेशनों पर एक नया प्लेट फार्म बनाया जाएगा।
रेलवे लाइन के दोनों तरफ सफाई शुरू
रेलवे मार्ग के दोनों तरफ जमीन लेवल में लाने व जमीन के अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इससे दोहरीकरण कार्य में देरी नहीं होगी। रेल लाइन पर कई जगह ट्रैक के आसपास जमीन पर झाड़ी उगी हैं व कुछ जगह पर बड़े गडढ़े हैं।
62 किलोमीटर में पडऩे वाले स्टेशन
अलवर से बांदीकुई तक छोटे बड़े नौ स्टेशन पड़ते हैं। इनमें अलवर, महवा, मालाखेड़ा, ढिगावड़ा, राजगढ़, सुरेर गोठ, बसवा, गुल्लाणा व बांदीकुई जंक्शन शामिल है।
अलवर जंक्शन की बदलेगी सूरत
अलवर-बांदीकुई रेल मार्ग के दोहरीकरण से अलवर जंक्शन की सूरत बदल जाएगी। दोहरीकरण कार्य में जंक्शन पर तीसरी रेल लाइन डाली जाएगी व प्लेट फार्म की संख्या बढ़ेगी। अलवर जंक्शन पर पांच प्लेट फार्म बनने प्रस्तावित हैं।
इसके अलावा कृषि उपज मण्डी की तरफ दूसरा प्रवेश द्वार व प्रवेश एंट्री बनेगी। इससे उधर के यात्रियों को टिकट खरीदने के लिए एक नम्बर प्लेट फार्म पर नहीं आना पड़ेगा।
जल्द शुरू होगा काम
अंजलि गोयल डीआरएम जयपुर रेलवे मण्डल ने कहा कि टेंडर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जल्द से जल्द दोहरीकरण का कार्य शुरू होने की उम्मीद है। रेलवे की तरफ से कार्य जल्द शुरू हो, इसके लिए हर सम्भव प्रयास किए जा रहे हैं, जिससे लोगों को राहत मिले व रेल यातायात बेहतर हो।