झांसी कंट्रोलर की चूक से झांसी इंटरसिटी और मुंबई स्पेशल ट्रेनें एक ही पटरी पर आमने-सामने आ गईं। पामा व लालपुर स्टेशन मास्टरों ने गड़बड़ी पकड़ ली और दोनों ट्रेनों को रोक दिया, इससे बड़ा हादसा होते बच गया। घटना के चलते झांसी रेल मार्ग पर ढाई घंटे बाधित रहा। लापरवाही में कंट्रोलर को निलंबित कर दिया गया है। 1रविवार सुबह साढ़े आठ बजे झांसी रेलमार्ग पर बड़ा हादसा होते बचा। पामा व लालपुर रेलवे पर दो-दो लूप लाइन हैं। पामा की एक लूप लाइन पर मालगाड़ी व दूसरी पर झांसी जाने वाली पैसेंजर टेन खड़ी थी। मुख्य लाइन पर लखनऊ से मुंबई जाने वाली वाली 02112 हॉली-डे स्पेशल को थ्रू सिग्नल दिया गया। उधर, लालपुर स्टेशन के दोनों लूप लाइन पर मालगाड़ियां खड़ी थीं। मुख्य ट्रैक पर झांसी इंटरसिटी को पुखरायां की ओर से छोड़ दिया। इसके चलते लखनऊ स्पेशल और दूसरी ओर से झांसी इंटरसिटी एक ही पटरी पर...
more... आ गयीं। इससे सिग्नल फेल हो गए तो पामा स्टेशन मास्टर ने तुरंत लालपुर स्टेशन से बात की, पता चला मुख्य लाइन पर तो इंटरसिटी जा रही है। इससे पामा, लालपुर और भीमसेन स्टेशन के रेल अधिकारियों में अफरातफरी मच गयी। इन तीनों स्टेशन के बीच कई ट्रेनें होने से ट्रैक जाम हो गया। ढाई घंटे तक अफरातफरी मची रही। रेलवे अफसरों ने ट्रैक बहाल करने के लिये ट्रेनों को बहवलपुर में रिलायंस डिपो के लिए बिछाई गई रेल लाइन से निकालने की योजना बनायी लेकिन बात नहीं बनी। इसके बाद लालपुर स्टेशन पर लूप लाइन में खड़ी मालगाड़ी को पीछे करके ट्रैक बहाल कराया गया।लालपुर स्टेशन मास्टर आरबी वर्मा ने बताया कंट्रोल की चूक से गड़बड़ी हुई। झांसी के रेल मंडल प्रबंधक नवीन चोपड़ा ने झांसी के कंट्रोलर शैलेंद्र यादव को निलंबित कर घटना की जांच के आदेश दिए हैं।6झांसी ट्रैक पर हादसा होते बचा ढाई घंटे रुका रहा संचालन16कंट्रोलर लापरवाही में निलंबित घटना की जांच के आदेश