बांदीकुई-आगरा रेल मार्ग पर इलेक्ट्रिकरण का कार्य पूर्ण हो गया है। सोमवार को मध्य परिमंडल मुम्बई से आए रेल संरक्षा आयुक्त सीआरएस ए के जैन के निरीक्षण में इस मार्ग पर बांदीकुई से मंडावर के बीच 120 किमी की रफ्तार से इलेक्ट्रिक इंजन दौड़ाकर इसकी जांच की गई। रेलवे इलेक्ट्रिकरण जयपुर के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी महेश कुमार शर्मा ने बताया कि रेलवे द्वारा आगरा-बांदीकुई रेल मार्ग का इलैक्ट्रिकरण का कार्य पूर्ण कर लिया है।
जिसमें पहले आगरा से करणपुरा रेलवे स्टेशन तक कार्य पूर्ण किया गया था। इसके बाद मंडावर से बांदीकुई के बीच करीब 32 किलोमीटर का रेल मार्ग शेष बच रहा था। जिस पर अब इलेक्ट्रिकरण का कार्य पूरा कर लिया। उन्होंने बताया कि सोमवार को इस 32 किलोमीटर...
more... के रेल मार्ग पर सीआरएस निरीक्षण किया गया। जिसमें रेलवे मध्य परिमंडल मुम्बई के रेल संरक्षा आयुक्त ए के जैन ने इसका निरीक्षण किया। इस दौरान रेल संरक्षा आयुक्त जैन की मौजूदगी में इस रेल मार्ग पर 120 किमी की रफ्तार से इलैक्ट्रिक इंजन दौड़ाया गया। आयुक्त जैन ने यहां रेलवे फाटक, पावर सब स्टेशन, ट्रेक्शन सब स्टेशन व करणपुरा व बिवाई रेलवे स्टेशन का भी निरीक्षण किया।
इस दौरान उनके साथ रेल इलैक्ट्रिकरण के मुख्य परियोजना निदेशक हरीशचंद मीणा, उत्तर मध्य रेलवे इलाहाबाद के प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर नसीमुद्दीन सिद्दीकी, मंडल रेल प्रबंधक आगरा सुशील कुमार श्रीवास्तव, मुख्य संकेत इंजीनियर ऐबी शरण, उत्तर मध्य रेलवे इलाहाबाद के मुख्य योजना एवं डिजाइन इंजीनियर एससी सागर, उप मुख्य विद्युत इंजीनियर विश्वेश्वर दयाल, उप मुख्य इंजीनियर वीके त्यागी, उप मुख्य संकेत एवं दूरसंचार इंजीनियर अनुपम कुमार, रेल इलैक्ट्रिकरण परियोजना भरतपुर-बांदीकुई प्रोजेक्ट इंचार्ज पीसी शर्मा, चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर केईसी लिमिटेड अजय कुमार बत्रा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
बांदीकुई| आगरा-बांदीकुई रेल मार्ग पर इलेक्ट्रिकरण कार्य पूरा होने के बाद निरीक्षण करते मुम्बई के रेल संरक्षा आयुक्त ए के जैन सहित अन्य अधिकारी।