हापुड़ से प्रयागराज के लिए 20 से चलेगी स्पेशल ट्रेन विज्ञापन ...
more... हापुड़। हापुड़ से प्रयागराज के लिए 20 अक्टूबर से सुपरफास्ट त्योहार स्पेशल ट्रेन की सुविधा मिल सकेगी। संगम, नौचंदी और राजरानी ट्रेन नहीं चलने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। प्रयागराज के लिए ट्रेन मिलने से लोगों को राहत मिलेगी। मार्च माह के अंत में लॉकडाउन लगने की वजह से ट्रेनों के पहिए एकदम थम गए थे। अभी तक रेलवे द्वारा सीमित संख्या में ही (करीब 510) ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है, लेकिन प्रयागराज के लिए संगम, नौचंदी और राजरानी जैसी ट्रेनों का संचालन नहीं होने से हापुड़ सहित आसपास के जनपदों के लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। अब रेलवे ने हापुड़ होते हुए प्रयागराज और उधमपुर के बीच सुपरफास्ट त्योहार स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। ट्रेन प्रयागराज से मंगलवार और शनिवार को, जबकि उधमपुर से बुधवार और रविवार को संचालित होगी। यह ट्रेन प्रयागराज से शाम को 4.20 बजे चलकर हापुड़ रात्रि में 12.05 बजे पहुंचेगी। जबकि उधमपुर से शाम को 04.05 बजे चलकर हापुड़ सुबह 04.56 बजे पहुंचेगी। कहां-कहां रूकेगी ट्रेनउधमपुर सुपरफास्ट त्योहार स्पेशल टे्रन का प्रयागराज, फतेहपुर, कानपुर सेंट्रल, ईटावा, टूंडला, अलीगढ़, खुर्जा, बुलंदशहर, हापुड़, मेरठ सिटी, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, अंबाला कैंट, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्बू तबी, उधमपुर आदि स्टेशनों पर स्टापेज हैं। हापुड़ रेलवे स्टेशन के मुख्य वाणिज्य अधिकारी (सीएमआई) आनंद पाल ने बताया कि 20 अक्तूबर से प्रयागराज-उधमपुर के बीच हापुड़ होते हुए सुपरफास्ट त्योहार स्पेशल ट्रेन का संचालन होगा।