गोरखपुर। पूर्वोत्तर रेलवे के जीएम राजीव मिश्र ने कहा कि स्टेशन पर प्लेटफॉर्म खाली न होने की वजह से तय समय पर पहुंचने पर भी कुछ ट्रेनों को आउटर पर रोकना पड़ता है। पूर्वोत्तर रेलवे इस समस्या को लेकर संजीदा है। इससे निजात के लिए कैंट, डोमिनगढ़ और नकहा स्टेशन को सेटेलाइट स्टेशन बनाने की तैयारी की जा रही है। इन स्टेशनों को सेटेलाइट स्टेशन बनाए जाने के बाद कुछ ट्रेनों को वहीं से चलाया जाएगा और आने वाली कुछ ट्रेनों का अंतिम स्टॉपेज भी इन्हीं स्टेशनों पर रखा जाएगा। डोमिनगढ़ स्टेशन पर वॉशिंग पिट की समस्या आ रही है। इसे भी सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है।
रेल यात्री उपभोक्ता पखवाड़ा की समाप्ति के मौके पर संवाददाताओं से बातचीत में...
more... जीएम ने बताया कि आउटर पर ट्रेनों के रुकने की समस्या को ही देखते हुए कैंट से गोरखपुर स्टेशन के बीच एक तीसरी लाइन बिछाने की भी तैयारी है। उन्होंने कहा कि कुशीनगर पर्यटन स्थल होने की वजह से वहां के डाकघर से भी आरक्षित टिकट की सुविधा जल्द ही शुरू कराई जाएगी। एसी बोगियों में कॉकरोच और चूहे के आतंक के सवाल पर उन्होंने कहा कि काफी हद तक इन्हें समाप्त किया जा चुका है। जिन ट्रेनों में पैंट्रीकार हैं, उन्हीं में ये ज्यादा पाए जाते हैं। ऐसे में तय किया गया है कि वॉशिंग पिट पर पैंट्रीकार पूरी तरह से खाली करके ही उसकी धुलाई की जाएगी।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनों को लेकर कोई भेदभाव नहीं किया जाता है। गुर्जर आंदोलन और दुर्घटनाओं आदि की वजह से कभी-कभी ये ट्रेनें लेट हो जाती हैं। रेल यात्री पखवाड़े की उपलब्धियां गिनाते हुए जीएम ने कहा कि इस दौरान लोगों से फीडबैक लेने, स्टेशनों पर पानी और पंखों की सुविधा बढ़ाए जाने, गोरखपुर-लखनऊ इंटरसिटी में महिलाओं के लिए अलग कोच के अलावा गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर वाई-फाई सुविधा शुरू की गई। इसी तरह रेल अफसरों-कर्मचारियों के लिए योग शिविर, सफाई अभियान, पौधरोपण और मानवरहित समपार फाटकों आदि को लेकर कई जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।
स्टेशन पर बनेगी मल्टी लेवल कार पार्किंग
रेल यात्री उपभोक्ता पखवाड़ा समापन के अवसर पर मुख्य वाणिज्य प्रबंधक (सीसीएम) एसी लाठे ने बताया कि आईआरसीटीसी की तरफ से स्टेशन पर एक और फूड प्लाजा, रिटायरिंग रूम और एग्जीक्यूटिव लाउंज के अलावा मल्टी लेवल कार पार्किंग और यात्री निवास बनाए जाने की भी तैयारी है।
कल होगा फूड प्लाजा का उद्घाटन
सीपीआरओ आलोक कुमार सिंह ने बताया कि बहुप्रतिक्षित फूड प्लाजा का उद्घाटन 11 जून को जीएम राजीव मिश्र करेेंगे। उन्होंने कहा कि गोरखपुर स्टेशन पर बने तीसरे फुट ओवर ब्रिज का लोगों ने इस्तेमाल शुरू कर दिया है, इसका भी औपचारिक उद्घाटन इसी महीने के अंत तक कर दिया जाएगा।
नुक्कड़ नाटक कर यात्रियों का जागरूक किया
•जीएम ने गिनाईं ‘रेल यात्री उपभोक्ता पखवाड़ा’ की उपलब्धियां
•कुशीनगर के डाकघर पर भी दी जाएगी रेल टिकट आरक्षण कराने की सुविधा
गोरखपुर। पूर्वोत्तर रेलवे में मनाए जा रहे रेल यात्री उपभोक्ता पखवाड़ा के अंतिम दिन रेलवे स्टेशन के एसी लाउंज में नुक्कड़ नाटक कर यात्रियों को सफाई व सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। लोक गायक राकेश श्रीवास्तव ने लोकगीत में जरिए महिला यात्रियों की सुरक्षा पर जागरूक किया। इस दौरान एनईआर के जीएम राजीव मिश्र ने वरिष्ठ रेल अधिकारियों एवं यूनियन के पदाधिकारियों के साथ रेलवे स्टेशन परिसर में पौधरोपण किया।