1 मार्च 2021 से रेलवे ने ट्रेन संख्या 09483/84 अहमदाबाद-खजुराहो-बरौनी स्पेशल ट्रेन प्रारंभ करने की घोषणा की है। इस ट्रेन का खंडवा से भी छोटे कम आय देने वाले स्टेशनों पर ठहराव घोषित किया है, लेकिन खंडवा जैसे बड़े स्टेशन पर इस ट्रेन का स्टॉपेज नहीं दिया गया है। जनमंच ने मांग की है कि उक्त ट्रेन का खंडवा जंक्शन पर स्टॉपेज दिया जाए। चूंकि खंडवा जंक्शन लगभग तीन-चार रेल विहीन जिलों से जुड़ा हुआ है इसलिए इन जिलों के लोग खंडवा जंक्शन से ही यात्रा करते हैं।
जनमंच के चंद्र कुमार सांड व मनोज सोनी ने बताया कि 1 मार्च से ही अहमदाबाद गोरखपुर 09089/90 ट्रेन जोकि भुसावल-खंडवा के रेल मार्ग के रास्ते चल रही है इसे 1 मार्च 2021 से...
more... अन्य रेल मार्ग से परिवर्तित कर चलाया जाएगा। इस ट्रेन का मार्ग परिवर्तित करने से खंडवा से प्रतिदिन आवाजाही करने वाले व्यापारी वर्ग विद्यार्थी नौकरीपेशा वर्ग व मरीजों को अहमदाबाद सूरत बड़ोदरा आने-जाने की सुविधा से वंचित होना पड़ेगा। जनमंच ने मांग की है इस ट्रेन का रेल मार्ग परिवर्तित नहीं किया जाना चाहिए, इसे पुराने मार्ग से ही चलाया जाना चाहिए।
उक्त आशय की मांग का मांग पत्र रेल मंत्री के नाम स्टेशन प्रबंधक को सोमवार शाम 5 बजे जनमंच सदस्यों ने सौंपा । इस दौरान जनमंच सदस्य चंद्र कुमार सांड मनोज सोनी अनुराग बंसल, सुनील जैन, कमल नागपाल, डॉ जगदीश चंद्र, देवेंद्र जैन, गणेश कानडे, नारायण फरकले, एनके दवे, प्रमोद जैन आदि उपस्थित थे।