बुरहानपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि) यात्रियों को राहत पहुंचाने के लिए जहां रेलवे ने कई विशेष ट्रेनें चलाई हैं, वहीं इनके हाल्ट और समय में भी परिवर्तन किया है। बुरहानपुर में ठहराव वाली करीब 24 ट्रेनों में से 17 ट्रेनें शुरू हो चुकी हैं। सोमवार को जारी आदेश के मुताबिक छह विशेष ट्रेनों के समय और हाल्ट में परिवर्तन किया गया है। इनमें लोकमान्य तिलक टर्मिनस से पाटलीपुत्र दैनिक, लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रयागराज द्वि-साप्ताहिक, लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रयागराज द्वि-साप्ताहिक, लोकमान्य तिलक टर्मिनस से लखनऊ साप्ताहिक, लोकमान्य तिलक टर्मिनस से हरिद्वार द्वि-साप्ताहिक और पुणे से दानापुर दैनिक ट्रेनें शामिल हैं। हालांकि इनमें से सिर्फ दो ट्रेनों का ठहराव बुरहानपुर में दिया गया है, जबकि शेष ट्रेनें जलगांव, भुसावल अथवा इटारसी से पकड़नी होंगी।
लोकमान्य...
more... तिलक टर्मिनस से पाटलीपुत्र दैनिक विशेष
-यह विशेष ट्रेन 02141 और 02142 के नाम से एक दिसंबर से चलेंगी। लोकमान्य तिलक टर्मिनस से रात 11.35 बजे और पाटलीपुत्र से सुबह 10.55 पर ट्रेनें रवाना होंगी। इस ट्रेनों का ठहराव ठाणे, कल्याण, नासिक रोड, मनमाड़, जलगांव (केवल 02141), भुसावल, इटारसी, जबलपुर, सतना, प्रयागराज छिवकी, दीनदयाल जंक्शन, जमानिया, बक्सर, आरा और दानापुर में होगा।
लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रयागराज द्वि साप्ताहिक विशेष
-यह ट्रेन 02293 और 02294 के नाम से क्रमशः एक दिसंबर और चार दिसंबर से चलेंगी। लोकमान्य तिलक टर्मिनस से हर मंगलवार और शनिवार को शाम 5.25 बजे और प्रयागराज जंक्शन से हर सोमवार और शुक्रवार शाम 7.20 बजे छूटेंगी। इन ट्रेनों का ठहराव भुसावल, इटारसी, जबलपुर और सतना में होगा।
लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रयागराज जंक्शन द्वि-साप्ताहिक विशेष
-यह ट्रेन 02129 और 02130 नंबरों के साथ क्रमशः एक और दो दिसंबर से चलेंगी। लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रत्येक रविवार और मंगलवार को सुबह 6 बजे और प्रयागराज जंक्शन से प्रत्येक सोमवार और बुधवार शाम 6.30 बजे छूटेगी। इन ट्रेनों का ठहराव ठाणे, कल्याण, नासिक रोड, मनमाड़, भुसावल, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, टिमरनी, इटारसी, हबीबगंज, भोपाल, बीना, ललितपुर, झांसी, मऊरानीपुर, हरपालपुर, महोबा, बांदा, अटारा, चित्रकूट धाम और मानिकपुर में होगा।
लोकमान्य तिलक टर्मिनस से लखनऊ साप्ताहिक विशेष
-यह ट्रेन 02121 और 02122 नाम से क्रमशः पांच और छह दिसंबर से चलेंगी। लोकमान्य तिलक टर्मिनस सेहर शनिवार दोपहर 1.40 बजे और हर रविवार लखनऊ से शाम 4.10 बजे रवाना होगी। इनका हाल्ट ठाणे, कल्याण, नासिक रोड, जलगांव, भुसावल, हबीबगंज, झांसी, ऊरई और कानपुर में होगा।
लोकमान्य तिलक टर्मिनस से हरिद्वार द्वि साप्ताहिक विशेष
-यह ट्रेन 02171 और 02172 नाम से क्रमशः तीन दिसंबर और एक दिसंबर से चलेंगी। लोकमान्य तिलक टर्मिनस से हर सोमवार और गुरुवार सुबह 7.55 बजे और हर शुक्रवार व मंगलवार हरिद्वार से शाम 5.30 बजे रवाना होगी। इनका ठहराव कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, भोपाल, झांसी, आगरा छावनी, हजरत निजामुद्दीन, मेरठ शहर, टापरी जंक्शन और रुड़की में होगा।
पुणे से दानापुर दैनिक विशेष
-यह ट्रेन 02149 और 02150 नाम से एक दिसंबर से चलेगी। पुणे से रोजाना रात 9.05 बजे और दानापुर से रात 11.10 बजे रवाना होगी। इन ट्रेनों का ठहराव दौंड, कॉर्ड अहमदनगर बेलापुर, कोपरगांव, मनमाड़, भुसावल, बुरहानपुर, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा में होगा।