रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक को पूर्व चेयरमैन ने सौंपा पत्रकविज्ञापनसलेमपुर। पूर्व चेयरमैन सुधाकर गुप्त के नेतृत्व में लोगों ने बृहस्पतिवार को रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा को पत्रक सौंपा। उन्होंने मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया।12 मार्च को रेलवे के महाप्रबंधक रेलवे स्टेशन का दौरा करेंगे। बृहस्पतिवार की दोपहर रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा स्पेशल ट्रेन से रेलवे स्टेशन पहुंचे। उन्होंने रेलवे स्टेशन का जायजा लिया। इसी बीच पूर्व चेयरमैन सुधाकर गुप्ता के नेतृत्व में लोगों ने छह सूत्री मांग पत्र सौंपा। इसमें सलेमपुर जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक की लंबाई बढ़ाने, बरहज भटनी व वाराणसी पैसेंजर ट्रेन को चलाने, गोदान व दुर्ग एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव कराने और प्लेटफार्म नंबर दो के पूरब तरफ नई रेलवे लाइन बिछाने की मांग की। पूर्व चेयरमैन सुधाकर गुप्त ने कहा कि अगर इन मांगों को पूरा नहीं किया गया तो हम आंदोलन करने को...
more... विवश होंगे। पत्रक सौंपने वालों में संजय श्रीवास्तव, जगदीश यादव, स्वामीनाथ यादव, अशोक कुमार, संजय कुमार गुप्त, गोपाल यादव, उमाकांत मिश्र, मिंटू पांडेय, शशिनाथ तिवारी, बलिराम गुप्त, सुदामा उपाध्याय, गणेश उपाध्याय आदि शामिल रहे।वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने लार रोड रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षणलार रोड। रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा बृहस्पतिवार को लाररोड रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किए। उन्होंने स्टेशन परिसर का निरीक्षण करते हुए मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।लार रोड रेलवे स्टेशन पहुंच टिकट काउंटर, बाहर लगे बंद पढ़े टिकट वेंडिंग मशीन को चालू करने एवं जरनेटर रूम , रेलवे परिसर में बन रहे नए भवन स्टेशन की रंगाई, काउंटर, रेलवे परिसर हो रहे पिच का कार्य सहित अन्य जगहों का निरीक्षण करते हुए सभी अधूरे कार्यो को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। स्टेशन अधीक्षक बृजेश मिश्रा, सहायक स्टेशन मास्टर मोनू मिश्रा, अमरनाथ तिवारी, बीर बहादुर यादव, सुनील सिंह, कमलेश सिंह, ऐजाज लारी आदि लोग मौजूद रहे।