जेएनएन, जमशेदपुर/ खड़गपुर : भारत माझी जकात परगना महल के आंदोलनकारियों ने खड़गपुर-भद्रक संभाग के बेलदा और खड़गपुर-हावड़ा संभाग के बालीचक स्टेशन के अलावा जालेश्वर व सोरो स्टेशन पर ¨हसा व तोड़फोड़ की। बेलदा में नकाबपोशों ने रेलवे कर्मचारी की बाइक फूंक दी और पैनल ऑफिस तोड़ दिया। 1सोमवार से खड़गपुर स्टेशन में खड़ी हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस मंगलवार की सुबह 8.22 बजे बड़बिल को रवाना हुई। यद्यपि परिचालन शुरू होने के बावजूद बड़ी संख्या में ट्रेनें मंगलवार को भी रद रहीं। इसके चलते हजारों यात्रियों को काफी परेशानी ङोलनी पड़ी, वहीं कई ट्रेनें परिवर्तित समय व स्टेशन से गंतव्य को रवाना हुईं। हावड़ा-घाटशिला मेमू लोकल मंगलवार की दोपहर हावड़ा के बजाय खड़गपुर से घाटशिला रवाना हुई। 1जेएनएन, जमशेदपुर/ खड़गपुर : भारत माझी जकात परगना महल के आंदोलनकारियों ने खड़गपुर-भद्रक संभाग के बेलदा और खड़गपुर-हावड़ा संभाग के बालीचक स्टेशन के अलावा जालेश्वर व सोरो स्टेशन पर ¨हसा व तोड़फोड़ की। बेलदा में...
more... नकाबपोशों ने रेलवे कर्मचारी की बाइक फूंक दी और पैनल ऑफिस तोड़ दिया। 1सोमवार से खड़गपुर स्टेशन में खड़ी हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस मंगलवार की सुबह 8.22 बजे बड़बिल को रवाना हुई। यद्यपि परिचालन शुरू होने के बावजूद बड़ी संख्या में ट्रेनें मंगलवार को भी रद रहीं। इसके चलते हजारों यात्रियों को काफी परेशानी ङोलनी पड़ी, वहीं कई ट्रेनें परिवर्तित समय व स्टेशन से गंतव्य को रवाना हुईं। हावड़ा-घाटशिला मेमू लोकल मंगलवार की दोपहर हावड़ा के बजाय खड़गपुर से घाटशिला रवाना हुई। 1