अंबिकापुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। आटो एसोसिएशन के द्वारा गांधीनगर थाना अंतर्गत रेलवे स्टेशन में दो महिला कांस्टेबल एवं दो पुरुष पुलिस कांस्टेबल 24 घंटे के लिए तैनात किए जाने की मांग की है। आटो चालक संघ ने कहा है कि आटो चालक महिलाओं के द्वारा आए दिन यात्रियों से मारपीट की घटना सामने आ रही है। इसके खिलाफ प्रशासन से सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई है और यह भी कहा गया है कि महिला आटो चालकों के द्वारा पुरुष आटो चालकों को प्रताड़ित किया जा रहा है। महिला आटो चालकों के द्वारा भ्रम की स्थिति फैला कर एक बिना पंजीयन के आटो यूनियन नाम की एक संस्था बनाई गई है। जिन लोगों एवं व्यक्तियों के द्वारा और महिलाओं के द्वारा उस कार्यक्रम को संचालित किया गया है। उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए, क्योंकि आटो चालकों को भ्रम की स्थिति पैदा की जा रही है। महिला...
more... आटो चालकों के द्वारा पुरुष आटो चालकों को रुकवा कर धमकाकर उनसे हस्ताक्षर करवाए जा रहे हैं। ज्ञापन में यह भी कहा गया है रेलवे स्टेशन पाकिर्ग ठेकेदार के द्वारा रेलवे स्टेशन में अव्यवस्था फैलाई जा रही है। पाकिर्ग के नाम से पाकिर्ग शुल्क लिया जाता है बैरियर लगाकर महिलाओं के द्वारा वसूली करवाई जा रही है लेकिन किसी प्रकार की व्यवस्था नहीं दी जाती है जिसके कारण वहां पर अव्यवस्था फैली हुई है। गांधी चौक का महिला आटो स्टैंड को वहां से हटाया जाए क्योंकि आए दिन महिला चालकों के द्वारा यात्रियों एवं पुरुष आटो चालकों से मारपीट की जाती है। ज्ञापन देते समय आटो एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष ओनिमेश सिन्हा, जिला उपाध्यक्ष गौरी शंकर गुप्ता, बस स्टैंड के संरक्षक प्रिंस तिवारी, बस स्टैंड अध्यक्ष विजय अगरिया, बस स्टैंड उपाध्यक्ष बजरंग सोनी रिंकू, रेलवे उपाध्यक्ष इमरान अंसारी, रेलवे अध्यक्ष गुलशेर अली, खरसिया नाका अध्यक्ष ताहिर अंसारी, महामाया चौक अध्यक्ष सरफराज और बड़ी संख्या में आटो चालक उपस्थित थे। सभी ने ज्ञापन में हस्ताक्षर कर गांधीनगर थाने को ज्ञापन सौंपा है और कार्रवाई की मांग की है।