लखनऊ। उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेलखंड निर्माणकार्य के चलते तीन फरवरी को चार घंटे का मेगा ब्लाक लिया जाएगा। इस दौरान लखनऊ-शाहजहांपुर रेलखंड पर ट्रेनों का संचलन ठप रहेगा। उत्तर रेलवे प्रशासन ने राज्यरानी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों के संचलन में बदलावा का निर्णय है।
जानकारी के मुताबिक मुरादाबाद रेलखंड के कहेलिया व एगवा रेलवे स्टेशनों के बीच पुल का र्गडर बदलने के कारण कई ट्रेनों के संचलन में बदलावा का निर्णय लिया गया है। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) नीरज शर्मा ने बताया कि कहेलिया व एगवा रेलवे स्टेशनों के बीच रेलवे पुल संख्या 956 का र्गडर बदलने का निर्णय लिया गया है।
उन्होंने...
more... बताया कि इस कार्य के चलते चार घंटे तक लखनऊ-शाहजहांपुर रेलखण्ड पर ट्रेनों का संचलन बंद रहेगा। उन्होंने बताया कि मेरठ सिटी से लखनऊ आने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस (22454) का मार्ग बदल कर चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि राज्यरानी एक्सप्रेस शाहजहांपुर-रोजा जंक्शन- सीतापुर सिटी-के रास्ते लखनऊ लाया जाएगा।
बरेली-प्रयाग पैसेंजर (54378) बरेली स्टेशन के स्थान पर हरदोई से चलायी जाएगी। यह ट्रेन बरेली-हरदोई के बीच निरस्त रहेगी। जम्मूतवी से हावड़ा जाने वाली हिमगिरि एक्सप्रेस (12332) को कहेलिया रेलवे स्टेशन पर करीब डेढ़ घंटे रोक कर चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि लालगढ़ (बीकानेर) से तिनसुकिया जाने वाली अवध-असम एक्सप्रेस (15910) और जम्मूतवी से कोलकाता जाने वाली सियालदह एक्सप्रेस (13152) को भी कहेलिया रेलवे स्टेशन पर क्रमश: 50 मिनट व 70 मिनट रोकने के बाद रवाना किया जाएगा।
इसके अलावा बरेली से शक्तिनगर जाने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस (24370) बरेली रेलवे स्टेशन से निर्धारित समय दोपहर 12.05 बजे के स्थान पर अपराह्न 13.30 बजे रवाना की जाएगी।