प्रयागराज। कार्यालय संवाददातामुम्बई और दिल्ली में बढ़ते कोरोना के असर की वजह से प्रयागराज से दिल्ली और मुम्बई जाने वाले लोग अपनी यात्रा स्थगित कर रहे हैं। इसका असर ट्रेन और फ्लाइट की एडवांस बुकिंग पर दिख रहा है। आमतौर पर मुम्बई और दिल्ली जाने वाले यात्रियों को एक हफ्ते से 15 दिन पहले तक बुकिंग कराने पर बड़ी मुश्किल से कन्फर्म टिकट मिलता था लेकिन अब हालात ये हैं कि मुम्बई और दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में एक दिन बाद भी कन्फर्म टिकट मिल जा रहा है। 10 अप्रैल को प्रयागराज से मुम्बई जाने वाली दुरंतो स्पेशल में थर्ड एसी में 329, सेकेण्ड एसी में 43 सीटें उपलब्ध हैं। जबकि आमतौर पर इस ट्रेन में कन्फर्म टिकट के लिए मारामारी रहती है। इसके साथ ही प्रयागराज से गुजरने वाली मुम्बई की ट्रेनों में जेवाईजी एलटीटी स्पेशल में स्लीपर वेटिंग सिर्फ 2, पीपीटीए एलटीटी स्पेशल में आरएसी, महानगरी स्पेशल में वेटिंग...
more... 4, एलटीटी फेस्टिवल स्पेशल वेटिंग सिर्फ एक है। इसी तरह मुम्बई की ओर जाने वाली सभी ट्रेनों में एडवांस बुकिंग न के बराबर है। ऐसा ही हाल दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में है। 10 अप्रैल को दिल्ली की ओर जाने वाली ट्रेनों में वन्देभारत में 600 से ज्यादा, हावड़ा न्यू दिल्ली हमसफर में भी एडवांस बुकिंग नहीं है और सीटें उपलब्ध हैं। दिल्ली की अन्य ट्रेनों में एक से 8 तक वेटिंग है।20 से 30 फीसद कम हुआ लोडरेल की तरह फ्लाइट से भी यात्री दिल्ली और मुम्बई की यात्रा नहीं कर रहे हैं। सिर्फ वही लोग जा रहे हैं जिनको बहुत जरूरी काम है। प्रयागराज से दिल्ली और मुम्बई जाने वाली फ्लाइट पर 20 से 30 प्रतिशत यात्री लोड कम हुआ है। वहीं दिल्ली और मुम्बई से आने वाली सभी फ्लाइट फुल आ रही हैं। एयरलाइंस अधिकारियों का कहना है कि दिल्ली और मुम्बई ही नहीं, अन्य शहरों के लिए भी लोग यात्रा स्थगित कर रहे हैं। सिर्फ बिलासपुर की फ्लाइट में यात्रियों की संख्या ठीक है।