कुछमन रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन की चेनपुलिंंग कर बिहार भेजने के लिए ट्रेन में अवैध शराब चढ़ाते समय रेलवे सुरक्षा बल ने तीन तस्करों को पकड़ लिया। उनकी कार्यशैली से ट्रेनों की चेनपुलिंंग को लेकर नई जानकारी सामने आई है।
गाजीपुर, जागरण संवाददाता। चेनपुलिंग कर अवैध शराब ट्रेन में चढ़ाना शराब तस्करों को महंगा पड़ा। इसकी भनक मिलते ही सक्रिय हुई आरपीएफ ने तीन शराब तस्करों को दबाेच लिया। उनके पास से एक लाख सात हजार 440 रुपये क अवैध शराब पकड़ी गई। पूछताछ में पता चला कि वह शराब...
more... यूपी से उठाकर बिहार तस्करी को ले जाई जा रही थी।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय - बक्सर रेल खंड का रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट दिलदारनगर उस समय हरकत में आया जब शनिवार की मध्यरात्रि सुरक्षा नियंत्रण कक्ष दानापुर से सूचना मिली कि कुछमन स्टेशन के पास किमी संख्या 787/8 के पास गाड़ी संख्या-82356 डाउन मुम्बई-पटना सुविधा एक्सप्रेस में बार-बार चेन पुलिंग की जा रही है। रेलवे पुलिस के अधिकरियों द्वारा जांच की गयी, तो ज्ञात हुआ कि शराब तस्करों द्वारा कुछमन स्टेशन के पास चेन पुलिंग (ए.सी.पी) करके अवैध शराब चढ़ाई जा रही है I
उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सुरक्षा नियंत्रण कक्ष / दानापुर के माध्यम से पोस्ट कमांडर, रेसुब, पोस्ट-दिलदारनगर के नेतृत्व में एक टीम गठित किया और उक्त ट्रेन का दिलदारनगर स्टेशन पर एक मिनट का विशेष ठहराव लिया गया। इसके बाद पोस्ट कमांडर, रेसुब, पोस्ट-दिलदारनगर सहित पूरी टीम उक्त ट्रेन में चेकिंग करने को सवार हो गयीI गाड़ी के सभी शयनयान कोचों की तलाशी ली जाने लगी और पोस्ट कमांडर, रेसुब, पोस्ट-बक्सर को सूचित किया गया कि उक्त ट्रेन के अगले ठहराव वाले स्टेशन रघुनाथपुर में उपस्थित रहकर आवश्यक सहयोग करेंगे I इस क्रम में ट्रेन के चौसा एवम रघुनाथपुर स्टेशन क़े बीच सर्चिंग के दौरान तीन संदिग्ध व्यक्ति S-5 कोच के दरवाजे के पास अपने कंधे पर कुल तीन बैग लिए हुए संदिग्ध अवस्था में खड़े मिले।
रेसुब टीम द्वारा पूछे जाने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाये। मौके पर बैग की तलाशी लिये जाने पर बैग मे विभिन्न ब्रांड के 75 बोतल 750 एमएल व्हिस्की व 611 टेट्रा पैक 180एम एल अंग्रे़जी शराब रखा हुआ पाया गया, जिसकी कुल कीमत शराब पर अंकित अधिकतम खुदरा बिक्री मुल्य के आधार पर 1,07,440 रुपये आंकी गयी। पूछताछ करने पर तीनों व्यक्तियों की निशानदेही पर S-5 कोच के शौचालय के पास सात अदद बैग व झोला बरामद किया गया, जिसमें सभी में अंग्रे़जी शराब रखे हुए मिलेI आगे पूछे जाने पर तीनों व्यक्तियों ने अपना नाम सतीश कुमार पुत्र श्याम बिहारी विश्वकर्मा निवासी गांव विलाप थाना बिहटा, राज कुमार पुत्र मिथिलेश शर्मा निवासी गांव काब थाना रानी तालाब और प्रियांशु कुमार पुत्र संजय सिंह, निवासी गांव पिपरदाहां थाना पालीगंज जिला-पटना बिहार बताया I
सभी पकड़े गये व्यक्तियों को रेसुब, पोस्ट-बक्सर एवम जीआरपी बक्सर के कर्मियों के सहयोग से रघुनाथपुर स्टेशन पर उतारा गया, जहां पर जीआरपी बक्सर उपनिरीक्षक अजय कुमार सिंह एवं रेसुब, पोस्ट-बक्सर के आरक्षी श्याम नारायन सिंह यादव को सभी तस्करों को शराब के साथ हिरासत में दिया गया। जीआरपी बक्सर के प्रभारी निरीक्षक रामाशीष प्रसाद ने बताया कि पकड़े गये शराब को जब्त करते हुए सभी तस्करों को जेल भेज दिया गया। ट्रेन में चेकिंग करने वाली टीम में उप निरीक्षक राजीव कुमार, उप निरीक्षक नवीन कुमार, सहायक उप निरीक्षक मान सिंह यादव, सहायक उप निरीक्षक आर.के.वर्मा, प्रधान आरक्षी पी. के. सिंह, प्रधान आरक्षी सेराज अंसारी, आरक्षी सुमेश केसरी शामिल थे।
Edited By Abhishek Sharma
Copyright © 2022 Jagran Prakashan Limited.