उधना रेलवे स्टेशन पर बनकर तैयार दोनों पिट लाइन पर आखिरकार ट्रेनों की मरम्मत का काम शुरू हो गया। उल्लेखनीय है कि हाल ही में उधना पहुंचे रेलवे के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया था कि पिट लाइन पूरी तरह से तैयार कर ली गई है। इसका ट्रायल भी हो चुका है और अब इसे 6 मार्च से फंक्शनल कर दिया गया है।
अब यहां 24 कोच वाली ट्रेन का मरम्मत किया जा सकेगी। पिट लाइन शुरू होने से उधना से नई ट्रेनों को चलाने की क्षमता बढ़ सकेगी, पिट लाइन को संज्ञान में लेकर उधना-दानापुर और उधना-मंडुआडीह एक्सप्रेस में स्थाई रूप से अतिरिक्त कोच भी जोड़ दिए गए हैं और अब ये दोनों ट्रेनें 23-23 कोच की हो गई हैं।...
more...
रेल अधिकारियों के अनुसार उधना में पिट लाइन फंक्शनल हो जाने से वर्तमान में सूरत के तीनों पिट लाइन पर भार अब कम हो जाएगा। अभी सूरत उधना से ओरिजिनेट होने वाली लगभग ट्रेनों की मरम्मत सूरत के पिट लाइन पर ही हो रही है और जो ट्रेनें नियमित नहीं चल रही है उन्हें नियमित या उनके फ्रीक्वेंसी को बढ़ाने के लिए अलग से पिट लाइन की जरूरत थी। साथ ही नई ट्रेनों को चलाने के लिए भी अलग से पिट लाइन की जरूरत थी, जो अब बनकर तैयार हो गई है।
पिट लाइन का शेड्यूल तय | अधिकारियों ने बताया कि यहां रोजाना पांच से 6 ट्रेनों की मरम्मत की जा सकेगी। ट्रायल वर्क, वाटर पाइपलाइन, रैंप समेत तमाम इंजीनियरिंग वर्क पूरे कर लिए गए हैं और ट्रायल भी करा लिया गया। इलेक्ट्रिकल विभाग द्वारा यहां पिट रैंप पर लाइटिंग कार्य भी लगभग कर लिया गया है। अन्य छोटे-मोटे काम भी हो गए हैं।
पिट लाइन पर इन ट्रेनों की होगी मरम्मत
उधना-जयनगर एक्सप्रेस
उधना-दानापुर एक्सप्रेस
उधना-वाराणसी
ताप्ती-गंगा एक्सप्रेस
सूरत-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस
उधना से चलने वाली विशेष ट्रेनें
लोकल मेमू ट्रेनें
सूरत पिट लाइन का भार कम होगा
यहां से नई ट्रेनों का प्राइमरी मेंटेनेंस पर हो सकेगा निर्णय
सूरत में स्लॉट खाली होने से झारखंड, यूपी के लिए नई ट्रेनों की संभावना
सूरत से निकलने वाली अन्य ट्रेनों का मेंटेनेंस