ट्रेन संख्या 02836 यशवंतपुर-हटिया एक्सप्रेस 11 मार्च को परिवर्तित मार्ग से आएगी, क्योंकि गुंटाकल मंडल के तिरुपति स्टेशन में इंटरलॉकिंग कार्य चल रहा है। काटपाड़ी-तिरुपति-रेनिगुंटा मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग काटपाड़ी-मेलपक्कम केबिन-रेनिगुंटा होकर ट्रेन हटिया आएगी।