महिला को ट्रेन के नीचे आने से बचाने की कोशिश में रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स का जवान खुद ही ट्रेन के नीचे आ गया। इसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि उसने महिला को जरूर मरने से बचा लिया। यह वाकया यूपी के कौशांबी जिले के भरवारी रेलवे स्टेशन का है। मंगलवार रात को 40 वर्षीय निर्मला देवी रेलवे लाइन क्रॉस कर रही थीं। इसी बीच लाइन पर दिल्ली-प्रयागराज ट्रेन आने वाली थी। ऐसे में आरपीएफ के हेड कॉन्स्टेबल ज्ञानचंद अपने फर्ज को समझते हुए निर्मला देवी को बचाने के लिए दौड़ पड़े। उन्होंने निर्मला देवी को ट्रेन के आगे आने से बचा भी लिया, लेकिन खुद उसकी चपेट में आ गए।कौशांबी के अडिशनल एसपी समर बहादुर सिंह ने बताया, 'यह घटना मंगलवार रात को हुई, जब निर्मला देवी रेलवे लाइन पार कर रही थीं। इस दौरान आरपीएफ के हेड कॉन्स्टेबल ने उन्हें बचाने का प्रयास किया और खुद...
more... ही चपेट में आ गए। उन्हें प्रयागराज-दिल्ली ट्रेन ने टक्कर मार दी थी। इसके चलते उनकी मौत हो गई।' घटना के बाद महिला को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत स्थिर है और वह खतरे से बाहर है। प्रशासन ने मामले की जांच का आदेश दिया है। आरपीएफ के हेड कॉन्स्टेबल ज्ञानचंद की कर्तव्यपरायणता की तारीफ की जा रही है। इससे पहले भी ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जब ऐन वक्त पर आरपीएफ के जवानों ने लोगों को ट्रेन के आगे आने से बचाया है।