रेल प्रशासन के द्वारा दक्षिण एक्सप्रेस एवं कुशीनगर एक्सप्रेस के समय में फेर बदल किया गया है। कुछ ट्रेनों का समय पहले एवं कुछ का बाद में किया गया है। जानकारी अनुसार ट्रेन नंबर 01016 गोरखपुर एलटीटी, कुशीनगर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन जो पहले सुबह 9.45 मिनट पर आती थी, उसका समय 7.40 कर दिया है। वहीं ट्रेन नंबर 01015 एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन जो पहले शाम 4.15 पर आती थी, अब वह शाम 5.15 पर आएगी।
इसी तरह 4 जनवरी से दक्षिण एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन को समय परिवर्तन कर चलाया गया है।...
more... ट्रेन नंबर 02722 निजामुद्दीन-हैदराबाद दक्षिण एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन जो पहले सुबह 7.55 पर आती थी, अब वह 7.25 पर आएगी। वहीं ट्रेन नंबर 02721 दक्षिण एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन जो पहले शाम 7 बजे आती थी, वह अब शाम 7.20 पर आएगी। डीसीआई सुशील पांडे ने बताया कि यात्री यात्रा करने से पहले रेलवे पूछताछ या रेलवे की ऑनलाइन साइडों पर समय की जानकारी लेकर ही घर से निकले।