इंदौर । पश्चिम रेलवे द्वारा सोमवार को रतलाम में अपने क्षेत्र के सभी सांसदों की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सांसद शंकर लालवानी के प्रयासों से इंदौर को ढेर सारी सौगातें मिलने का रास्ता साफ हो गया है। साथ ही यह भी तय किया गया कि इंदौर और भोपाल के बीच नॉनस्टॉप इंटरसिटी एक्सप्रेस चलाने के प्रस्ताव का भी परीक्षण किया जाएगा। इंदौर-दाहोद रेल लाइन के लिए भूमि अधिग्रहण में तेजी लाई जाए- बैठक में सांसद शंकर लालवानी ने इंदौर की रेल सुविधाओं के विस्तार पर जोर दिया। उन्होंने कुछ रेलों का विस्तार करने और कुछ नई रेल चलाने के बारे में इस बैठक में प्रस्ताव रखा। सबसे प्रमुख मुद्दा इंदौर-दाहोद रेल लाइन का था। इस मुद्दे को सामने रखते हुए लालवानी ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा इस रेल लाइन के निर्माण के लिए पर्याप्त राशि का प्रावधान इस बार बजट में किया गया है।...
more... ऐसे में अब यह आवश्यक है कि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा इस रेल लाइन के लिए भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई को तेजी से किया जाए। उन्होंने कहा कि जब तक भूमि का अधिग्रहण नहीं होगा, तब तक रेल लाइन बिछाने का काम नहीं हो सकता है। उन्होंने राऊ और टीही तक किए गए रेल विद्युतीकरण के प्रस्ताव को मंजूरी दिए जाने के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि इस कार्य से पीथमपुर क्षेत्र से माल का परिवहन तेजी से शुरू हो सकेगा।
इंदौर उज्जैननागदा के बीच मेमू ट्रेन चलाने की मांग
पश्चिम रेलवे द्वारा नीमच और चित्तौड़ के बीच विद्युतीकरण का काम कराए जाने पर लालवानी ने कहा कि इंदौरउ ज्जैन-नागदा-रतलाम-चित्तौड़फत्हाबाद के बीच मेमू ट्रेन चलाई जाए । यह ट्रेन मध्यप्रदेश से राजस्थान तक चलेगी। इससे इस क्षेत्र में आवाजाही करने वाले नागरिक तेज गति से अपने सफर को कर सकेंगे।
बैठक में कई और प्रस्तावों पर भी बनी सहमति
लालवानी ने इस बैठक में अमरकंटक एक्सप्रेस को इंदौर तक विस्तारित करने का प्रस्ताव रखा, ताकि इंदौर का सीधा संपर्क रायपुर और दुर्ग के साथ जुड़ सके। इस प्रस्ताव पर बैठक में सहमति बनी है। इसके अलावा इंदौर से चलने वाली शिप्रा एक्सप्रेस को प्रतिदिन किए जाने का प्रस्ताव भी बैठक में रखा गया, इस पर भी सहमति की स्थिति रही। इंदौर लिंगमपल्ली एक्सप्रेस को भोपाल होते हुए चलाने का प्रस्ताव बैठक में रखा गया, जिसे मंजूरी दी गई और यह मामला समय सारणी समिति को भेजने का फैसला लिया गया। इसके अलावा सांसद लालवानी द्वारा इंदौर से मुंबई और दिल्ली के लिए तेज गति की हमसफर एक्सप्रेस की मांग की गई । इस पर भी विचार का आश्वासन बैठक में दिया गया है।