मंडी आदमपुर सिटी | राजकीय रेलवे पुलिस चौकी आदमपुर द्वारा चौकी इंचार्ज उपनिरीक्षक धर्मपाल के नेतृत्व में पुलिस टीम व रेल बार्डन की टीम ने स्टेशन पर जन जागरूकता अभियान चलाकर रेल यात्रियों को अपराधों के प्रति जागरूक किया। एसआई धर्मपाल ने यात्रियों से कहा कि यात्रा के दौरान किसी प्रकार की अनहोनी या घटना से बचने के लिए संदिग्ध व्यक्ति या लावारिस वस्तुओं को छूकर न देखें और इस बात की सूचना सर्वप्रथम रेलवे पुलिस अथवा कर्मचारियों को दें। किसी भी अनजान व्यक्ति से खाने-पीने की चीजे न लें। इस दौरान रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के मद्देनजर यात्रियों के सामना की जांच की गई।