भागलपुर, जेएनएन। एक दिसंबर से भागलपुर से चलने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस स्पेशल सहित चार जोड़ी ट्रेनों का समय बदल गया है। मंगलवार को भागलपुर जंक्शन से आनंद विहार टर्मिनल के लिए विक्रमशिला एक्सप्रेस स्पेशल नए समय 11.50 खुली। समय बदलने के बाद भी रेलवे एप पर नए टाइम टेबल को अपडेट नहीं किया गया है। पुराने समय ही दिख रही है, ऐसे में पहले दिन यात्री हलकान हुए। रेलवे एप पर पुराना समय दिखने के कारण यात्री पहले की ही जंक्शन पर पहुंच गए।
जंक्शन पहुंचने पर मालूम चला कि विक्रमशिला एक्सप्रेस नए समय 11.50 बजे भागलपुर जंक्शन से खुलेगी। ऐसे में यात्रियों को डेढ़ से दो घंटे तक प्लेटफार्म और वेटिंग हॉल पर ही ट्रेन का इंतजार करना पड़ा। विक्रमशिला एक्सप्रेस...
more... स्पेशल एक नंबर प्लेटफार्म से आनंद विहार टर्मिनल के लिए खुली। इधर, डाउन मार्ग में आनंद विहार टर्मिनल से भागलपुर आने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस स्पेशल का भी समय बदल दिया गया है। लेकिन, रेलवे एप पर पुराना समय ही दिख रहा है।
मालदा-किऊल इंटरसिटी का परिचालन शुरू
मालदा-किऊल के बीच इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल का परिचालन मंगलवार से शुरू हो गया है। पहले दिन इंटरसिटी निर्धारित समय पर खुली। ट्रेन का विस्तार किऊल जंक्शन तक किए जाने से यात्रियों को काफी सहूलियत हुई है। इस ट्रेन के परिचालन से यात्रियों में खुशी का माहौल है। इस मार्ग पर यात्रा सुलभ हो गई है।
बुधवार से नहीं चलेगी आनंद विहार स्पेशल
भागलपुर आनंद विहार टर्मिनल के बीच अक्टूबर महीने से चल रही दो जोड़ी है स्पेशल ट्रेनों का परिचालन बुधवार से बंद कर दिया जाएगा।हालांकि इस खबर से यात्रियों में निराशा है। मंगलवार को दोनों स्पेशल ट्रेन भागलपुर से खुलीं। दोनों स्पेशल ट्रेन भागलपुर जंक्शन से राइट टाइम रवाना हुई। ट्रेन के जनरल, स्लीपर और एसी कोच में लंबी वेटिंग रही। जंक्शन पर कोविड नियम के तहत को जांच के बाद ही प्लेटफार्म पर इंट्री मिली।