आरोपियों के पकड़े जाने तक स्लीपर डालकर फाटक बंद, लिखित में मानी मांग
अमर उजाला ब्यूरो सोनीपत। साफियाबाद फाटक पर ट्रैक जाम किए जाने पर करीब आधे घंटे तक एडीआरएम राजीव धनखड़ कर्मियों को समझाते रहे। एडीआरएम राजीव धनखड़ ने लिखित में कर्मचारियों की मांगे मानी और उसके बाद ही जाम खोला गया। इस दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि जब तक आरोपियों को पकड़ा नहीं जाता, तब तक साफियाबाद फाटक बंद रहे। इसके बाद एसएसई ओपी नागपाल से सड़क पर फाटक के दोनों ओर स्लीपर डलवाए। ट्रैक जाम करके बैठे कर्मियों ने मांग रखी कि गेटमैन कुंदन पाठक व उसके साथी पर हुए हमले के आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। घायल गैटमेन को ठीक होने पर दूसरे...
more... विभाग में प्रमोशन के साथ भेजा जाए। गेटमैनों की ड्यूटी आठ घंटे की जाए व गेटमैन के साथ ही पेट्रोलिंग करने वाले कर्मचारी संग आरपीएफ जवान लगाया जाए। प्रत्येक फाटक पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाए। सभी गेटों पर लोहे की ग्रील लगाई जाए, ताकि बाहर का कोई भी व्यक्ति कर्मचारी पर जल्द हमला न कर सके। जीआरपी व आरपीएफ की ओर से पेट्रोलिंग कराई जाए। इस पर एडीआरएम राजीव धनखड़ ने कर्मचारियों को लिखित में आश्वासन दिया कि हमले में घायल गेटमैन कुंदन सिंह को प्रमोशन दी जाएगी। सभी फाटकों पर लोहे की ग्रील लगाई जाएगी। गेटमैनों से आठ घंटे ड्यूटी कराई जाएगी। साथ ही रात के समय गेटमैन के साथ एक कर्मचारी लगाया जाएगा। पेट्रोलिंग के वक्त एक कर्मचारी के साथ साथी कर्मी भी काम करेंगे। आरपीएफ व जीआरपी को कर्मियों के साथ सही व्यवहार करने की हिदायत दी जाएगी।
गेटमैन का हुआ आपरेशन, मिलने पहुंचे विभाग के अफसर
गेटमैन कुुंदन के हाथ जोड़ने के लिए दिल्ली के अस्पताल में आपरेशन हुआ। जहां बताया जा रहा है कि आपरेशन करके हाथ जोड़ दिए गए है, लेकिन यह आपरेशन कितना सफल है। इस बारे में कुछ समय बाद ही पता लग सकेगा। वहीं गेटमैन को देखने के लिए दिल्ली से रेलवे के अफसर भी अस्पताल में पहुंचे।
गेट खुलवाने के लिए किया जा सकता है हमला
सफियाबाद रेलवे फाटक पर गेटमैन व उसके साथी पर हमले के मामले में यह भी माना जा रहा है कि मूरी एक्सप्रेस ट्रेन गुजरने के कारण फाटक बंद किया गया हो। उसी समय युवक वहां पहुंचकर फाटक खुलवाने का प्रयास कर रहे हो और वहां झगड़ा होने पर जबरन फाटक खुलवाकर इस घटना को अंजाम दिया गया हो। लेकिन इस बारे में अधिकारी अभी बयान लेने के बाद ही स्थिति स्पष्ट करने के लिए कह रहे हैं। पुलिस ने तीन अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। पुलिस कई पहलुओं से मामले की जांच कर रही है। उक्त गेट पर तीन गेटमैन ड्यूटी करते हैं, जिनमें पवन खत्री, राजेश कुमार व कुंदन पाठक शामिल थे। कुंदन पाठक मूल रूप से बिहार का रहने वाला है। उसे सफियाबाद आए भी अधिक समय नहीं हुआ है। कुंदन से पहले पवन खत्री की ड्यूटी थी। मामले का खुलासा कुंदन पाठक के बयान लेने के बाद हो पाएगा।
- ताराचंद, थाना प्रभारी जीआरपी।
आरपीएफ की ओर से फाटकों पर गश्त ओर बढ़ा दी जाएगी। इसको लेकर जीआरपी एसपी से भी बात हो चुकी है। आरोपियों को पकड़ने के लिए जीआरपी के साथ आरपीएफ भी मदद करेगी। ताकि जल्द से जल्द मामले का खुलासा हो सके।
- आरके वर्मा, एसडीएससी आरपीएफ।