पिछले तीन साल से दैनिक रेल यात्री संघ सवारी गाड़ी 54309/54310 को सादुलपुर से हिसार तक करने की मांग कर रहा है लेकिन रेल विभाग व केन्द्र सरकार यात्रियों की इस मांग को अनसुना कर रहा है, जिससे यात्रियों रोष पनपता जा रहा है। संघ ने चेताया कि अगर रेलयात्रियों की मांग नहीं मानी गईं तो 15 दिसंबर को सभी स्टेशनों पर दैनिक रेल यात्री संघ के पदाधिकारी धरने पर बैठने को मजबूर होंगे। संघ के सदस्यों ने रतन प्रकाश के नेतृत्व में डहीना-जैनाबाद रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर को रेल मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
दैनिक रेल यात्री संघ महेंद्रगढ़ के आह्वान पर डहीना के समन्यवक रतन प्रकाश ने रेल मंत्री को पत्र लिखकर 54309/10 सवारी गाड़ी को हिसार तक...
more... चलवाने की मांग की है। यात्री संघ सदस्यों ने बताया कि रेवाड़ी-सादुलपुर सेक्शन में सुबह ड्यूटी पर जाने के समय सवारी गाड़ी की बहुत आवश्यकता है। साथ ही रेवाड़ी जंक्शन पर गाड़ी बदलने में महिला, बजुर्ग व बच्चों को परेशानियों को सामना करना पड़ता है। उन्होंने रेल मंत्री से निवेदन किया है कि सवारी गाड़ी 54309/10 का विस्तार सादुलपुर-हिसार तक करने का कृपा करे। ताकि सभी आमजन को सुबह सही समय पर गाड़ी मिल सके और गाड़ी बदलने का झंझट ही खत्म हो जाए। पिछले तीन साल से यह मांग बार-बार की जा रही हैं, लेकिन रेल विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा। रेल प्रशासन यात्रियों की मांग को न मनाने से यात्रियों में रोष है। मांग रेल विभाग ने नहीं मानी तो दैनिक रेल यात्री संघ सांकेतिक हड़ताल पर बैठेंगे। जिसकी जिम्मेदारी रेल प्रशासन की होगी।
नांगल मूंदी में रेल मंत्री के नाम ज्ञापन देते दैनिक रेल यात्री संघ के पदाधिकारी।