टी. सूर्याराव। (नईदुनिया)।
रेलवे के उपयोग में आने वाले कलपुर्जो को छत्तीसगढ़ सरकार बनवाएगी। अब एंसीलरी बनाकर कलपुर्जो को यहीं तैयार किया जाएगा, जिससे रेलवे को कलपुर्जे आसानी से मिल सकेगें। छावनी और कुम्हारी में 100 एकड़ भूमि अधिग्रहण का काम शुरू कर दिया गया है। रेलवे द्वारा आवश्यक कलपुर्जे दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, चेन्नाई, अहमदाबाद से मंगवाए जाते है।
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा कुम्हारी स्थित पावर ग्रिड कॉरपोरेशन के पीछे और छावनी में रेलवे के कलपुर्जे को बनाने के लिए एंसीलरी लगवाई जाएगी। इसके लिए दोनों जगह 50-50 एकड़ भूमि का...
more... अधिग्रहण किया जा रहा है। एंसीलरी बनने के बाद यहां पर रेलवे को सभी तरह के कलपुर्जों की आपूर्ति की जा सकेगी ।
बॉक्स
अभी इन स्थानों से आते हैं कलपुर्जे
छत्तीसगढ़ में रेलवे द्वारा आवश्यक कलपुर्जों को बाहर से मंगवाया जाता है। जिसमें काफी समय लगता है और रेलवे को नुकसान उठाना पड़ता है। कलपुर्जों को यहीं पर बनाए जाने की स्थिति में रेलवे का काम नहीं रुकेगा। यही नहीं समय पर कलपुर्जे मिलने से रेलवे पर होने वाली आर्थिक क्षति भी रुकेगी।
इन कलपुर्जों को बाहर से मंगाया जाता है
इलास्टोमेरिक पेड, एयर होस कपलिंग, पॉली यूरेथिन साइड बियरर, एम यू वाशर, ड्राफ्ट मेअर, कॉमन पाइप ब्रेकेट, वेल्डिंग केबल, गास्केट, गैस कटिंग पाइप, डीवी किट, पॉली यूरेथिन किट, टॉप सेंटर पिवोट, बॉटम सेंटर पिवोट, कपलर बॉडी, नकल, नकल लॉक, योक, टॉगल, एडाप्टर, वेज ब्लाक, कास्ट स्टील, ब्रेक बीम, हर्ट कलेक्टर, लॉक लिफ्टर, नकल ग्रीवर, गार्ड वेन वाल्व, कंट्रोल राड, कंट्रोल रॉड हेड, कपलर रॉड, फुट स्टेप, फुट स्टेप लार्ज, फ्लेप डोर, डार हिंज फुट, ब्रेक बीम, हेंडब्रेक, स्पिंडल, हैंड ब्रेक ह्वील, पुल राड छोटा, पुल राड बड़ा, पुश राड, वियरिंग पीस, सेफ्टी, स्ट्रेप, बोगी एंड पुल राड, एंगल कॉक, लॉकिंग ब्रेकेट, कट ऑफ एंगल कॉक, ट्रेन पाइप बेकेट, क्वाइल स्प्रिंग आउटर, क्वाइल स्प्रिंग , स्प्रिंग, डीवी, हाइट एड्जस्टिंग पीस, सेंक वेअर प्लेट, नट बोल्ट, रिवेट, विभिन्ना साइज के वाइसर, विभिन्ना साइज के वल्व कटर, विभिन्ना साइज के पिन, विभिन्ना साइज के स्पलिट पिन, बुश, सी आर टी वी, विभिन्ना साइज की प्लेट, विभिन्ना साइज की सीट, विभिन्ना साइज के एंगल, विभिन्ना साइज के चैनल, एसएबी, ब्रेक ब्लाक, ब्रेक ब्लाक की, लोड टाई राड, एमप्टी टाई राड, होरिजोंटन लीवर, क्लोटिंग लीवर, बेल क्रेक लीवर, एयर रिजर्वायर, ब्रेक सिलिंडर, ट्रेन पाइप, इलेक्ट्रोड, गैस कटिंग नोजल, पैंट, एमरी पेपर, कम्प्रेशर आइंद्व हैंड ग्लोव, डी ए रेगुलेटर, ऑक्सीजन रेगुलेटर, प्रेसर, गेज, क्विक कपलिंग, डोर लाकिंग बोल्ट, डोर हैंड होल्ड, डोर चेक स्प्रिंग, एयर होस केरियर, नकल पिन, पिवोट पिन, तारपोलीन क्लिट, स्प्लीटेड कॉलर वासर, हैंड ब्रेक, ह्वील, प्रायमरी ब्रेक बीम, सेकंडरी ब्रेक बीम, टॉप साइड विएरर, पुशराड सपोर्ट, पुल राड, साइड की, ट्रेन पाइप, शेफाईट पावडर आदि शामिल है।
वर्सन
नए उद्योग लगेंगे
कुम्हारी और छावनी में रेलवे के लिए एंसीलरी का निर्माण किया जाएगा। यहां पर रेलवे के लिए आवश्यक कलपुर्जे तैयार किए जाएंगे। बेरोजगारों को रोजगार भी उपलब्ध हो सकेगा।सरकार द्वारा इस दिशा में तेजी से काम चल रहा है।
- डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे, कलेक्टर, दुर्ग