शाहजहांपुर में धनवाद से फिरोजपुर के बीच चलने वाली अप किसान एक्सप्रेस पर बृहस्पतिवार शाम अराजक तत्वों ने पथराव कर दिया। इससे ट्रेन के इंजन का लुक आउट ग्लास टूट गया। मुंह पर कांच लगने से सहायक लोको पायलट भी मामूली जख्मी हो गया। विज्ञापनरोजा जंक्शन पर कोई इंजन उपलब्ध न होने की वजह से ट्रेन को इसी इंजन के साथ मुरादाबाद रवाना कर दिया गया। मुरादाबाद में इंजन बदले जाने की बात कही जा रही है।अप किसान एक्सप्रेस बृहस्पतिवार शाम करीब 6:48 बजे हरदोई से शाहजहांपुर के लिए रवाना हुई थी। इस पर लोको पायलट राजेश्वर प्रसाद और सहायक लोको पायलट राहुल भट्ट तैनात थे।kisan expressट्रेन करना और मसीत स्टेशन के बीच किमी संख्या 1161/13 पर पहुंची थी। इसी दौरान अराजक तत्वों ने ट्रेन पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। ट्रेन पूरी रफ्तार में थी। गनीमत रही कि ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। कोई रेल यात्री जख्मी नहीं हुआ। पत्थर लगने से इंजन का लुक आउट ग्लास टूट गया।दो कोच के ग्लास को भी नुकसान...
more... पहुंचा है। इंजन के लुक आउट ग्लास का कांच लगने से सहायक लोको पायलट राहुल भट्ट मामूली जख्मी हो गए। पायलट ने इसकी सूचना कंट्रोल को दी। ट्रेन करीब 1:20 घंटा देरी से रात करीब आठ बजे शाहजहांपुर स्टेशन पहुंची। रोजा में दूसरा इंजन न होने की वजह से ट्रेन को इसी इंजन के साथ आगे रवाना किया गया है। इससे पहले 15 अगस्त 2017 को इसी तरह बरेली-बनारस एक्सप्रेस पर पथराव हुआ था। इंजन का लुक आउट ग्लास टूटने से लोको पायलट जीके मिश्रा को एक आंख खोनी पड़ गई थी।