बिलासपुर। Bilaspur News: जांजगीर- नैला और चांपा रेलवे स्टेशन के बीच मुख्य मार्ग पर पड़ने वाले खोखसा रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण में हो रहे विलंब के विरोध व शीघ्र पूर्ण किये जाने की मांग को लेकर जांजगीर के युवाओं ने निर्माणाधीन ब्रिज के सामने नगाड़ा बजाकर प्रदर्शन किया और रेल प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि ब्रिज निर्माण संबधी ठोस पहल के अभाव में चरण बद्ध आंदोलन किया जाएगा।
कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे प्रशांत सिंह ठाकुर ने बताया कि जांजगीर-चाम्पा के लोग शांतप्रिय हैं और उनका इस व्यवहार का रेल प्रशासन नाजायज़ फायदा उठा रहा है और ब्रिज निर्माण में विलंब कर रहा है। डीआरएम अपने एसी कमरे से बाहर निकले और जांजगीर-चाम्पा के लोगों...
more... की परेशानी को समझते हुए तत्काल अधूरे ब्रिज को पूर्ण करने ठोस कदम उठाए। आज रेल प्रशासन को चीरनिद्रा से जगाने के लिए नगाड़ा बजाकर प्रदर्शन किया गया आगे भी मांग पूरा होने तक विभिन्न माध्यमों से हमारा आंदोलन जारी रहेगा।
नगाड़ा बजाकर विरोध प्रदर्शन करते हुए रेलवे के खिलाफ जमकर नारे भी लगाए गए। साथ ही ध्यान नहीं देने पर आगे उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी गई। प्रदर्शन कार्यक्रम में प्रशांत सिंह ठाकुर, अनुराग तिवारी, जितेंद्र देवांगन, अभिमन्यु राठौर राहुल सेन, राकेश राठौर, नरेंद्र राठौर, सुदीप उपाध्याय, अजित पटेल, अमित यादव, हर्षित तिवारी, सौरभ राजवाड़े, गोपेश साहू, कालू सेन, कुलदीप सिंह, योगेश चौरसिया, अमित राठौर, पप्पू राठौर, विजय सोनी, देवेन्द्र सिंह, हेमन्त पैगवार, रामेश्वर कश्यप, मिंटू कहरा, कौशिक साहू, सागर यादव, सुखनंदन दास, यशवंत राठौर, सूरज गोश्वामी, रामबल शराफ, आशीष वीरानी, सुनील राठौर, प्रदीप राठौर, भूपेंद्र साहू, दीपक दुबे सहित नागरिकगण उपस्थित थे।