रेलवे ने चित्रकूट धाम कार्तिक दीपावली अमावस्या मेले पर यात्रियों की सुविधा के लिए कुछ स्पेशल गाड़ी चलाने का फैसला लिया है। रेलवे प्रबंधन ने मेला स्पेशल ट्रेन संचालित करने का निर्णय लिया है जो झांसी से सुबह 10.10 बजे निकली और आेरछा निवाड़ी होते हुए शाम 5 बजकर 15 मिनट पर चित्रकूट धाम पहुंचेगी।
इसके बाद ट्रेन की चित्रकूट धाम से वापसी शाम 6 बजकर 5 मिनट पर होगी, जो देर रात 12 बजकर 5 मिनट पर झांसी पहुंचेगी। मेला स्पेशल झांसी-चित्रकूट धाम कर्वी के मध्य संचालित ट्रेन का प्रस्थान समय झांसी से 10.10 बजे, ओरछा से 10.27 बजे, बरूआसागर से 10.39, निवाडी से 10.50, मगरपुर से 10.57, टेहरका से 11.08, रानीपुर रोड से 11.20, मऊरानीपुर से 11.32, रोरा से 11.44,...
more... हरपालपुर से 11.55, घुटई से 12.05, बेलाताल से 12.18, कुलपहाड़ से 12.42, चरखारी रोड से 12.55, महोबा से 13.10, वरीपुरा से 13.25, कबरई से 13.40, मटौंध से 13.52, खैराडा से 14.05, बांदा से 15 बजे, डिंगवही से 15.21, खुरहंड से 15.32, अतर्रा से 15.45, बदौसा से 16 बजे, भरतकूप 16.15 बजे, शिवरामपुर 16.25 बजे तथा यह गाडी चित्रकूट धाम कर्वी 17.15 बजे पहुंचेगी।
वापसी में इसका प्रस्थान समय चित्रकूट धाम कर्वी से शाम 18.05 बजे, शिवरामपुर से 18.17, भरतकूप से 18.28, बदौसा से 18.42, अतर्रा से 18.52, खुरहंड से 19.05, डिंगवही से 19.17, बांदा से 19.40, खैराडा से 19.50, मटौंध से 20 बजे, कबरई से 20.10, वरीपुरा से 20.20 बजे पहुंचेगी।
महोबा से 20.35, चरखारी रोड से 20.45, कुलपहाड से 21 बजे, बेलाताल से 21.15, घुटई से 21.25, हरपालपुर से 21.40, रोरा से 21.55, मऊरानीपुर से 22.05, रानीपुर रोड से 22.15, टेहरका से 22.25, मगरपुर से 22.35, निवाडी से 22.45, बरूआसागर से 23 बजे, ओरछा से 23.15 बजे होगा। झांसी यह गाड़ी रात 12 बजकर 10 मिनट पर पहुंचेगी