रेलवे सुरक्षा आयुक्त (सीआरएस) द्वारा दौसा से डिडवाना तक ट्रेन संचालन के लिए स्वीकृति देने के दो वर्ष बाद भी इस मार्ग पर ट्रेन नहीं चलाई जा रही है।
दौसा से गंगापुरसिटी 92.70 किलोमीटर लंबी रेल लाइन परियोजना के तहत रेलवे द्वारा दौसा से डिडवाना तक रेल लाइन, स्टेशन भवन, पुल आदि का काम पूरा कर लिया था। इसके चलते रेलवे सुरक्षा आयुक्त द्वारा अगस्त 2017 में दौसा से डिडवाना तक निरीक्षण कर ट्रेन संचालन के लिए स्वीकृति दे दी थी। इससे लोगों को दौसा से डिडवाना तक रेल चलने की उम्मीद जगी थी, लेकिन अभी तक दौसा से डिडवाना तक ट्रेन नहीं चल पाई है। रेलवे के अधिकारियों के अनुसार रेलवे बोर्ड द्वारा रेक आवंटन करने के बाद ही दौसा...
more... से डिडवाना तक ट्रेनों का संचालन शुरू हो सकेगा।
सुरंग का भी चल रहा है कार्य : लालसोट में सुरंग की खुदाई का कार्य पूरा होने के बाद क्लेटिंग का काम चल रहा है। यह सुरंग 2150 मीटर लंबी है।
दौसा| दौसा-गंगापुर रेल मार्ग पर बनाई सुरंग। लंबाई 2150 मीटर हैं।
डिडवाना से गंगापुर तक अभी शुरू नहीं हुआ रेल लाइन बिछाने का कार्य : डिडवाना से गंगापुर तक अभी स्टेशन भवनों का निर्माण व गिट्टी बिछाने का ही कार्य चल रहा है। हालाकि स्लीपर भी आ गए। अब रेल पटरी व फिटिंग्स आने के बाद रेल लाइन बिछाने का कार्य शुरू हो सकेगा। डिडवाना से गंगापुर तक बड़े पुलों का कार्य पूरा हो गया। खूंटला, बामनवास, बिनोरी स्टेशन तैयार हो गए। प्लेट फार्म व भवन बन गया। अब लालसोट व मंडावरी स्टेशन का कार्य चल रहा है।
दौसा-गंगापुरसिटी तक ये रहेंगे स्टेशन : दौसा से गंगापुरसिटी के बीच 11 रेलवे स्टेशन रहेंगे। इस रेल मार्ग पर बनियाना, नांगल राजावतान, सलेमपुरा, डिडवाना, लालसोट, बिनोरी, मंडावरी, पिपलाई, बामनवास, खूंटला, उदई कलां रेलवे स्टेशन रहेंगे। इनमें बनियाना, सलेमपुरा, लालसोट, मंडावरी, बामनवास व खूंटला स्टेशन पर डबल प्लेट फार्म रहेंगे। वहीं नांगल राजावतान, डिडवाना, बिनोरी, पिपलाई व उदई कलां स्टेशन पर सिंगल प्लेट फार्म रहेंगे।