लखनऊ से देहरादून की ओर जा रही अप दून एक्सप्रेस को बुधवार रात खुराफातियों ने दलेलनगर के पास निशाना बनाते हुए पथराव कर दिया। तेज रफ्तार दून एक्सप्रेस के इंजन पर एक के बाद एक कई पत्थर फेंके गए। इससे ट्रेन का इंजन क्षतिग्रस्त हो गया। पत्थर लगने से लोको पायलट भी घायल हो गया। इंजन क्षतिग्रस्त होने की वजह से ट्रेन बुधवार रात करीब चार घंटे देरी से शाहजहांपुर पहुंची। मामले की रिपोर्ट बालामऊ जीआरपी थाने में दर्ज कराई गई है। घटना के बाद जीआरपी में हड़कंप है।
लखनऊ से देहरादून की ओर जा रही अप-13009 दून एक्सप्रेस के शाहजहांपुर पहुंचने का समय रात नौ बजे का है। बुधवार को ट्रेन लखनऊ से रवाना होने के बाद शाहजहांपुर आ रही थी।...
more... इस पर लोको पायलट अतर सिंह तैनात थे। ट्रेन दलेलनगर स्टेशन पास करने के बाद कुछ ही आगे चली थी कि अचानक इंजन पर पथराव होने लगा। लोको पायलट कुछ समझ पाता उससे पहले लुक आउट और लोको पायलट वाला शीशा क्षतिग्रस्त हो गए। एक पत्थर लोको पायलट को भी लगा। इससे वह भी घायल हो गए। कुछ आगे ट्रेन को रोकने के बाद लोको पायलट ने सूचना कंट्रोल को दी। कंट्रोल ने पायलट को किसी तरह ट्रेन बालामऊ स्टेशन लाने के लिए कहा। लोको पायलट अतर सिंह राम करीब साढ़े दस बजे बालामऊ पहुंचे। यहां लोको इंस्पेक्टर ने इंजन का टेक्निकल मुआयना किया। टेक्निकल मुआयना में इंजन को फेल घोषित कर दिया गया।
इसके बाद बालामऊ स्टेशन पर ट्रेन में दूसरा इंजन जोड़ा गया। घायल लोको पायलट के स्थान पर भी दूसरे पायलट की तैनात की गई। इसके बाद ट्रेन को आगे रवाना किया गया। चार घंटे की दूरी से रात डेढ़ बजे के बाद दून एक्सप्रेस शाहजहांपुर पहुंची। इस दौरान यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। मामले में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट बालामऊ जीआरपी थाना में दर्ज कराई गई है।