बिलासपुर। बोरीडांड - उदलकछार सेक्शन में रेल रिन्यूवल, स्लीपर रिन्यूवल, वेल्डिंग व रेलवे फाटक मरम्मत के कार्य किए जाएंगे। 15 दिसंबर से 12 जनवरी तक चलने वाले इस कार्य के चलते ट्रेनों के परिचालन पर असर पर पड़ेगा। दिसंबर में 15, 21, 22, 25 एवं 29 तारीख और जनवरी में एक, पांच, 11 एवं 12 तारीख को 68749 शहडोल - अंबिकापुर मेमू बिजुरी स्टेशन में समाप्त होगी। बिजुरी व अंबिकापुर के मध्य इस ट्रेन की सुविधा नहीं मिलेगी। इसी तरह 68758 अंबिकापुर - अनूपपुर मेमू बिजुरी स्टेशन से प्रारंभ होगी तथा अंबिकापुर - बिजुरी के मध्य नहीं चलेगी। इन्हीं तारीखों में 68750 अंबिकापुर - शहडोल मेमू अंबिकापुर से तीन घंटे 45 मिनट देर से रवाना होगी।Posted By: Nai Dunia News Network #Trains will be canceled
बिलासपुर।...
more... बोरीडांड - उदलकछार सेक्शन में रेल रिन्यूवल, स्लीपर रिन्यूवल, वेल्डिंग व रेलवे फाटक मरम्मत के कार्य किए जाएंगे। 15 दिसंबर से 12 जनवरी तक चलने वाले इस कार्य के चलते ट्रेनों के परिचालन पर असर पर पड़ेगा। दिसंबर में 15, 21, 22, 25 एवं 29 तारीख और जनवरी में एक, पांच, 11 एवं 12 तारीख को 68749 शहडोल - अंबिकापुर मेमू बिजुरी स्टेशन में समाप्त होगी। बिजुरी व अंबिकापुर के मध्य इस ट्रेन की सुविधा नहीं मिलेगी। इसी तरह 68758 अंबिकापुर - अनूपपुर मेमू बिजुरी स्टेशन से प्रारंभ होगी तथा अंबिकापुर - बिजुरी के मध्य नहीं चलेगी। इन्हीं तारीखों में 68750 अंबिकापुर - शहडोल मेमू अंबिकापुर से तीन घंटे 45 मिनट देर से रवाना होगी।