पटना से नई दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस (02309) को बुधवार की सुबह करीब चार बजे स्टेशन पर रोकना पड़ा। कोच नंबर ए-1 में सफर कर रही गर्भवती वंदना (26) शरीर में सूजन और दर्द से कराह रही थी। करीब 11 मिनट रुकने के बाद ट्रेन 4:08 बजे रवाना हो गई। ...
more... रेलवे चिकित्सक डॉ. बीपी पाठक ने बताया कि महिला यात्री का परीक्षण करने के बाद स्थिति गंभीर होने पर उसे ट्रेन से उतरवा कर महिला जिला अस्पताल भेजा। महिला के परिजन जिला अस्पताल से वंदना को एंबुलेंस से दिल्ली स्थित एम्स ले गए। परिजन वंदना को एम्स ही ले जा रहे थे।