रेलवे एलीवेटेड ट्रैक के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन को ऊंचा करने के लिए 16 जनवरी से 5 दिन में टावर खड़े कर लिए जाएंगे। इसके लिए विशाल नगर में दोनों पोल का फाउंडेशन तैयार है। बिजली निगम ने 25 जनवरी तक इस प्रोजेक्ट को पूरा करने का लक्ष्य तय किया है। इधर, पुल पर ट्रैक की बाहरी साइड में इलेक्ट्रिक पोल व सिंग्नल लगाने का कार्य चल रहा है। रेलवे के मुताबिक एक हफ्ते का और समय लगेगा। फिलहाल 31 जनवरी तक प्रोजेक्ट ओके किया जाना है। इसके बाद फरवरी में ही देश के पहले रेलवे एलीवेटेड ट्रैक से ट्रेनों का आवागमन हो सकेगा।
हाईटेंशन लाइन को ऊपर करने के लिए अधिगृहीत हुई जमीन में एक मकान मालिक द्वारा मुआवजा...
more... लेने में देरी करने से दिक्कत पैदा हुई। बिजली विभाग की ओर से दोनों नए पोल बनाने का कार्य चल रहा है। एचीटी लाइन खींचने के बाद विशाल नगर में ट्रैक के साथ इलेक्ट्रिफिकेशन किए जाने में एक हफ्ते का और समय लगेगा। फिलहाल 31 जनवरी तक प्रोजेक्ट ओके किया जाना है।
-प्रदीप रंजन, एसई, क्वालिटी कंट्रोल पीडब्ल्यूडी व क्वार्डिनेटर रेलवे एलीवेटेड ट्रैक।
35 मीटर ऊंचाई रहेगी एक नंबर पोल की, इसके चारों लेग पहले ही तैयार हैं।
41 मीटर ऊंचा बनाया जाएगा दूसरा पोल