लोहरदगा रेलवे स्टेशन के पास रेलवे की करीब 4000 वर्गफीट जमीन पर नगर परिषद ने बस स्टैंड और मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स बना दिया। यह काम करीब पांच महीने से चल रहा है। लेकिन अब रेलवे विभाग की नींद खुली है। रेलवे ने अब लोहरदगा थाना प्रभारी को पत्र लिखा है।
इसमें कहा गया है कि लोहरदगा स्टेशन के पास डंपिंग यार्ड के पीछे रेलवे की जमीन पर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अवैध ढंग से बस स्टैंड बनवा रहे हैं। इस पर तत्काल रोक लगाएं।
जबकि पूर्व विधायक रमेश उरांव ने दो महीने पहले...
more... ही रांची डीआरएम कार्यालय को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी थी। इस पर तत्काल दखल देकर रोक लगाने को कहा था। लेकिन रेलवे के अधिकारियों ने कोई कदम नहीं उठाया।
खास बात यह है कि इंजीनियरिंग विभाग को समय-समय पर मुख्यालय को रिपोर्ट भेजनी होती है कि रेलवे की जमीन पर तो कोई गलत काम नहीं हो रहा। लेकिन विभाग ने भी ऐसी कोई रिपोर्ट मुख्यालय को नहीं दी। अब जब काफी काम हो चुका तो रेलवे ने काम रोकने के लिए पुलिस की मदद मांगी है।
कार्यपालक अधिकारी बोले-रेलवे ने खुद परिषद की जमीन पर अंडर पास बनवाया
नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी देवेंद्र कुमार ने कहा कि म्यूनिसिपल सर्वे में जमीन केशरे हिंद दर्ज है। केशरे हिंद वह जमीन है जो केंद्र सरकार की होती है। इसके बावजूद देवेंद्र का दावा है कि यह जमीन नगर परिषद की है।
रेलवे ने खुद परिषद की जमीन पर अंडरपास बनवाया है। इसके लिए परिषद से सहमति भी नहीं ली, जबकि यहां मॉडल बस स्टैंड बनाने के लिए डीपीआर तैयार था। यही नहीं, इससे नगर परिषद भवन का काम भी प्रभावित हुआ
पूर्व विधायक ने लिखा था-तत्काल काम रुकवाएं
पूर्व विधायक रमेश उरांव ने दो महीने पहले डीआरएम को पत्र लिखा था। बताया था कि डंपिंग यार्ड के पीछे की जमीन पर बस स्टैंड के नाम पर नए भवन का निर्माण कराया जा रहा है। तत्काल हस्तक्षेप कर अवैध निर्माण को रोकें ताकि लोहरदगा से छत्तीसगढ़ के काेरबा तक रेल लाइन बिछाने का जो सर्वे हुआ है, उसमें भविष्य में कोई दिक्कत न हो।
सीधी बात प्रदीप गुप्ता, :डीआरएम कॉम्प्लेक्स का काम रुकवा दिया है, जमीन भी वापस लेंगे