किसान आंदोलन के चलते कोरबा और अमृतसर के बीच चलने वाली पूजा स्पेशल छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस पिछले महीने भर से प्रभावित हो रही है। यह ट्रेन अमृतसर की जगह अंबाला तक ही जा रही है और वही से वापस रायपुर, बिलासपुर कोरबा तक पहुंच रही है। इसके फलस्वरूप 20 जनवरी को कोरबा से रवाना होने वाली 08237 कोरबा–अमृतसर त्रि-साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन अंबाला स्टेशन में ही समाप्त होगी। यह ट्रेन अंबाला स्टेशन से बिलासपुर के लिए रवाना होगी। इसी तरह 22 को अमृतसर से छूटने वाली 08238 अमृतसर–बिलासपुर त्रि-साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन अमृतसर के स्थान पर अंबाला स्टेशन से ही रवाना होगी। अर्थात यह ट्रेन अंबाला-अमृतसर-अंबाला के बीच रद्द रहेगी। जानकारी के मुताबिक जब तक किसान आंदोलन समाप्त नहीं हो जाता तब तक यह ट्रेन अमृतसर और अंबाला के बीच कैंसिल रहेगी। ऐसे में यात्रियों को अमृतसर की जगह अंबाला तक ही सफर करना होगा।
पहले...
more... से जिन यात्रियों ने टिकट अमृतसर तक बुक कर ली है, उन्हें अमृतसर से अंबाला के बीच का किराया वापस होगा।