मार्च में चलेगी दक्षिण भारत दर्शन स्पेशल ट्रेनदुमका। प्रतिनिधि
इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड(आईआरसीटीसी) द्वारा दक्षिण भारत दर्शन स्पेशल ट्रेन से लोगों को पर्यटन कराया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन 31 मार्च को दुमका में भी रुकेगी। दक्षिण भारत दर्शन स्पेशल ट्रेन का बोर्डिंग स्टेशन मुंगेर, सुल्तानगंज, भागलपुर, हंसडीहा, दुमका, देवघर,जसीडीह,चितरंजन,आसनसोल,आंद्रा,बांकुरा,मेदनीपुर,बालासोर और भुवनेश्वर है। इस ट्रेन से 10395 रुपए प्रति व्यक्ति पैकेज मूल्य पर तिरुपति, मदुराई,रामेश्वरम,कन्याकुमारी और त्रिवेन्द्रम की यात्रा कराई जाएगी। गुरुवार को यह जानकारी देते हुए आईआरसीटीसी के वरिष्ठ पर्यवेक्षक दीपांकर मन्ना ने बताया कि यात्रा की अवधि 10 रात और 10 दिन होगी।