रायबरेली। कोहरे की वजह से दिसंबर में निरस्त की गईं पांच जोड़ी ट्रेनें पटरी पर लौटने लगी हैं। मंगलवार को वाराणसी से देहरादून जाने वाली जनता एक्सप्रेस तीन महीने बाद इस जिले से होकर गुजरी। दूसरी ट्रेनें भी इसी हफ्ते फर्राटा भरने लगेंगी। इससे यात्रियों को राहत मिलेगी। विज्ञापन ...
more... कोहरे की वजह से हर साल कई ट्रेनें निरस्त कर दी जाती हैं। इस बार भी दिसंबर महीने में पांच जोड़ी ट्रेनों को तीन महीने के लिए निरस्त कर दिया गया था। इनमें वाराणसी से देहरादून के बीच दौड़ने वाली ट्रेन नंबर 14265-66 जनता एक्सप्रेस, प्रयागराज से चंडीगढ़ के बीच दौड़ने वाली ट्रेन नंबर 14217-18 ऊंचाहार एक्सप्रेस, प्रयागराज से बरेली के बीच दौड़ने वाली ट्रेन नंबर 14307-08, मालदा टाउन से नई दिल्ली के बीच दौड़ने वाली ट्रेन नंबर 14003-04 और प्रयागराज से ऋषिकेश के बीच दौड़ने वाली ट्रेन नंबर 14229-30 शामिल है। अब इन ट्रेनों के पटरी पर लौटने का सिलसिला शुरू हो गया है। मंगलवार को वाराणसी से देहरादून जाने वाली जनता एक्सप्रेस शुरू की गई, जो अपने निर्धारित समय से 50 मिनट की देरी से रायबरेली पहुंची। दूसरी तरफ ऊंचाहार एक्सप्रेस भी चंडीगढ़ से दौड़ा दी गई है, जिसके बुधवार को जिले के लालगंज, डलमऊ, ऊंचाहार से होकर गुजरने की संभावना है। अन्य ट्रेनें भी पहले की तरह फर्राटा भरने लगेंगी। स्टेशन अधीक्षक राकेश कुमार का कहना है कि कोहरे की वजह से निरस्त की गई ट्रेनें फिर से चलने लगेंगी। जनता एक्सप्रेस चलने लगी है। दूसरी ट्रेनें भी इसी हफ्ते से पटरी पर लौट आने की संभावना है। सभी ट्रेनों में मिलने लगेंगे जनरल टिकट जिले से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों में अभी भी जनरल टिकट नहीं मिल रहे हैं, जिससे यात्रियों को काफी असुविधा हो रही है। इस समय जिले से होकर 28 जोड़ी ट्रेनों का संचालन हो रहा है। इसमें इंटरसिटी समेत कई गाडिय़ों ने जनरल टिकट बन रहे हैं, लेकिन नीलांचल एक्सप्रेस, पंजाब मेल, अर्चना एक्सप्रेस, त्रिवेणी एक्सप्रेस, उद्योग नगरी समेत कई ट्रेनों में जनरल टिकट की सुविधा नहीं है। ये सभी गाड़ियां लंबी दूरी की हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि इन ट्रेनों में भी जनरल टिकट की सुविधा मिल सकेगी। स्थानीय रेलवे अधिकारी कहते हैं कि अभी इस संबंध में कोई आदेश नहीं आया है। आदेश आते ही जनरल टिकटों की बिक्री शुरू हो जाएगी।