हाजीपुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को मुंगेर रेल पुल पर मालगाड़ियों के परिचालन का शुभारंभ किया। दोपहर साढ़े तीन बजे हाजीपुर के कौछिया मंच से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जैसे ही वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए रिमोट दबा मालगाड़ी के परिचालन का शुभारंभ किया वैसे ही साहेबपुरकमाल स्टेशन पर आयोजित समारोह में उपस्थित हजारों लोग खुशी से झूम उठे। इसके बाद सभा स्थल पर मौजूद बेगूसराय सांसद डॉ. भोला सिंह ने मंच से ही हरी झंडी दिखा मालगाड़ी को मुंगेर के जमालपुर स्टेशन के लिए रवाना किया। सांसद ने ज्योंहि गाड़ी को हरी झंडी दिखाई वैसे ही मौके पर मौजूद सैकड़ों युवा मालगाड़ी पर चढ़ गए और खुशी का इजहार किया। करीब 15 वर्षो की लंबी प्रतीक्षा के बाद पुल पर परिचालन के ऐतिहासिक क्षण से रूबरू होने के लिए प्रखंड सहित बेगूसराय व खगड़िया जिले के हजारों लोग दोपहर एक बजे...
more... से ही यहां जमा होने लगे थे। देखते ही देखते पूरा स्टेशन परिसर लोगों की भीड़ से पट गया। मौके पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि आज का यह ऐतिहासिक क्षण ने बेगूसराय व आसपास के जिलों, खासकर साहेबपुरकमाल प्रखंड क्षेत्र के विकास व समृद्धि का नया द्वार खोल दिया। सांसद ने कहा कि भले ही सूरज की पहली किरण इस प्रखंड पर पड़ती हो मगर विकास की किरण से यह अब तक उपेक्षित था। लेकिन, अब इस प्रखंड में विकास की संभावनाओं का पंख लग गया है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने अपनी कीमती जमीन की कुर्बानी इस परियोजना के लिए दी है उन्हें उचित मुआवजा दिया जाएगा। यदि रेलवे बोर्ड इस दिशा में लापरवाही बरतेगी तो वे खुद किसानों के हक की लड़ाई लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि आने वाले 3-4 साल के अंदर साहेबपुरकमाल में डीआरएम कार्यालय बनाए जाने की संभावना है। इसके लिए लगातार प्रयास चल रहा है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने अपने छोटे से कार्यकाल में बेगूसराय को 50 हजार करोड़ की परियोजना दी है। आने वाले समय में यह परियोजना एक लाख करोड़ तक जा सकती है। सभा की अध्यक्षता मुख्य अभियंता वीके शुक्ला ने की। मौके पर डिप्टी चीफ इंजीनियर ए.के. मिश्र, अजयमणि त्रिपाठी आदि मौजूद थे।