नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की दीवारों पर बनाई जा रही है दर्शनीय स्थलों की पेंटिंग
पहल
आज सात घंटे बाधित रहेगी रेल सेवा
Click here to enlarge image
संतोष कुमार सिंह’ नई दिल्ली1राजधानी के सबसे...
more... व्यस्त रेलवे स्टेशन नई दिल्ली की दीवारें यात्रियों को लुभाने लगी हैं। हर एक कोना मनमोहक दिखता है। कलाकार इन दीवारों पर देश की संस्कृति के रंग भर रहे हैं। मनमोहक पेंटिंग के साथ ही यात्री दिल्ली की विरासत की झलक भी पा सकते हैं। प्लेटफॉर्म नंबर एक पर शिवाजी ब्रिज की ओर पड़ने वाले फुट ओवरब्रिज की दीवारों पर दिल्ली की विरासत को उकेरने का काम शुरू हो गया है।1लाल किला, इंडिया गेट और कुतुबमीनार के साथ ही अक्षरधाम व लोटस टेंपल की तस्वीर भी बनाई गई है। दिल्ली की पहचान बन चुकी मेट्रो की तस्वीर भी यहां देख सकते हैं। आने वाले दिनों में दिल्ली के अन्य दर्शनीय स्थल भी यहां दिखेंगे। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को पिछले कुछ महीनों से सजाने की कवायद चल रही है। स्टेशन की दीवारों, सीढ़ियों, फुट ओवरब्रिज (एफओबी) आदि को पेंटिंग और स्ट्रीट आर्ट के जरिये आकर्षक बनाने के लिए लगभग चार महीने से 50 से अधिक कलाकार जुटे हुए हैं। प्लेटफॉर्म नंबर एक पर शिवाजी ब्रिज की ओर स्थित एफओबी की सीढ़ियों पर बनी चीता का थ्री डी इमेज आकर्षण का केंद्र है। सीढ़ियों पर मोर, मछली आदि के चित्र भी आकर्षित करते हैं। पहाड़गंज की ओर जनरल टिकट बुकिंग हॉल में मनमोहक परंपरागत पेंटिंग है, मुख्य हॉल में मॉर्डन पेंटिंग की झलक मिलती है। यहां से ी मंजिल पर जाने की सीढ़ियों को भी कलात्मक तरीके से सजाया गया है। रेल प्रशासन के इस प्रयास से न सिर्फ स्टेशन परिसर की सुंदरता बढ़ी है बल्कि साफ-सफाई भी दुरुस्त हुई है। अधिकारियों का कहना है कि े यात्री जिन दीवारों पर थूक कर गंदा करते थे आज वहां खड़े होकर अपने स्मार्ट फोन से पेंटिंग की फोटो लेते दिखते हैं। स्टेशन के दोनों ओर की इमारतों का भी रंग बदला जा रहा है। अजमेरी गेट की ओर सफेद रंग की इमारत के एक हिस्से को लाल रंग से रंगा गया है। पहाड़गंज की ओर पूरी इमारत को नारंगी और नीले रंग से रंगकर नया रूप दिया जाएगा।1ट्रेनें रद,यात्री परेशान: इन दिनों कई ट्रेनें निरस्त की जा रही हैं जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर मरम्मत कार्य किए जाने के कारण लगभग दो महीने तक कई ट्रेनें रद कर दी गई हैं। रद होने वाली ट्रेनों में गोमती एक्सप्रेस, जालंधर इंटरसिटी, अमृतसर इंटरसिटी, रोहतक इंटरसिटी शामिल हैं। इसके साथ ही कई लोकल ट्रेनें भी रद कर दी गई हैं। लोकल ट्रेनें रद होने से दैनिक यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। सबसे ज्यादा परेशान पूर्व दिशा की ओर सफर करने वाले यात्रियों को हो रही है। इस दिशा की ट्रेनें घंटों देरी से चल रही हैं, वहीं आए दिन कोई न कोई ट्रेन रद रहती है।नई दिल्ली स्टेशन पर बनाई गई ऐतिहासिक धरोहरों की पेंटिंग , जिनकी ओर लोगों का ध्यान बरबस चला जा रहा हेै ’ जागरणनई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बनाई गई थ्रीडी चीता की पेंटिंग यात्रियों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है ’ ध्रुव कुमारजासं, गुरुग्राम : दिल्ली-रेवाड़ी रूट पर रविवार सुबह 11 बजे से शाम छह बजे तक लगातार सात घंटे रेल सेवा बाधित रहेगी। इस दौरान इंछापुरी रेलवे स्टेशन के नजदीक एक रेल अंडरपास का निर्माण किया जाएगा। इस वजह से छह ट्रेनों का संचालन रविवार को रद कर दिया गया है, जबकि कुछ ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर दिया गया है। गुरुग्राम रेलवे स्टेशन के अधीक्षक एसएल मीणा ने बताया कि 54309 दिल्ली-रेवाड़ी पैसेंजर, 74003 दिल्ली-रेवाड़ी डीएमयू, 09725 जयपुर-दिल्ली, 54416 रेवाड़ी-दिल्ली पैसेंजर, 54421 दिल्ली-रेवाड़ी पैसेंजर एवं 54085 दिल्ली-रेवाड़ी पैसेंजर को रद कर दिया गया है। इसके अलावा बरेली-भुज एक्सप्रेस, भुज-बरेली एक्सप्रेस का रूट डायवर्ट किया गया है। कामाख्या एक्सप्रेस, उत्तरांचल एक्सप्रेस, बीकानेर-दिल्ली इंटरसिटी का भी रूट डायवर्ट किया गया है। यात्रियों को परेशानी न हो इसके लिए पिछले दो दिनों से लगातार घोषणा की जा रही है। दूसरे राज्यों में जाने वाले यात्री रेवाड़ी से ट्रेन पकड़ सकते हैं।बंद रहेगी पूछताछ सेवा1नई दिल्ली, राब्यू: रेल यात्रियों को दो मई को ट्रेनों के टाइम टेबल और अन्य जानकारी हासिल करने में परेशानी होगी। दिल्ली में कंप्यूटरीकृत आरक्षण प्रणाली को अपग्रेड किया जा रहा है। दो मई की रात 10.45 बजे से तीन मई की सुबह पांच बजे तक पब्लिक रिजर्वेशन सिस्टम (पीआरएस) बंद रखा जाएगा।