इंदौरः Indore Railway Update: भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में मालवा क्षेत्र के यात्रियों को फायदा पहुंचाने के लिए नया फैसला लिया. रेलवे ने महू-प्रयागराज स्पेशल ट्रेन (Mhow-Prayagraj Special Train) को आगामी 12 फरवरी (12 February Railway Update) से सप्ताह में चार बार चलाने का निर्णय लिया. यह ट्रेन महू और प्रयागराज से अब तक सप्ताह में तीन दिन ही चलती है.
...
more...
नई तकनीक से बने कोच का होगा इस्तेमाल
भारतीय रेलवे इस ट्रेन में कन्वेंशनल रैक (Conventional Rack) के कोच की जगह नए LHB (Link Huffman Bush) तकनीक के उपयोग से बने कोचों का इस्तेमाल करेगी. रेलवे बोर्ड ने जानकारी का नोटिफिकेशन जारी कर बताया यह ट्रेन अब तक कन्वेंशनल रैक (Conventional Rack) से चलती आई, जिससे ट्रेन में 22 कोच होते हैं. लेकिन LHB रैक के जुड़ने से ट्रेन में 20 कोच हो जाएंगे. जिसमें स्लीपर (Sleeper), जनरल (General), एसएलआर (SLR) कोच के अलावा सेकंड (Second Ac) और थर्ड एसी (Third Ac) कोच भी होंगे.
महू-प्रयागराज स्पेशल ट्रेन (04115)-- महू (Mhow) से ट्रेन प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शनिवार के दिन चलती है.- 12 फरवरी से ट्रेन शुक्रवार को भी चलेगी.
प्रयागराज-महू स्पेशल ट्रेन (04116)- प्रयागराज (Prayagraj) से ट्रेन प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को चलती है.- 11 फरवरी से यह ट्रेन नए समय के साथ गुरुवार को भी चलेगी.
यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए लिया फैसला
बताया जा रहा है कि महू-प्रयागराज स्पेशल को बीते कुछ महीनों से अधिक मात्रा में यात्री मिल रहे हैं. उसी को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने ट्रेन के चक्कर बढ़ाने का फैसला लिया. पहले यह ट्रेन इंदौर से खजुराहो तक चलती थी, रेलवे बोर्ड ने इस ट्रेन को स्पेशल ट्रेन के रूप में चलाने का फैसला कर प्रयागराज तक चलाया था. इससे ज्यादातर महू, इंदौर, देवास और उज्जैन से रोज सफर करने वाले यात्रियों को फायदा पहुंच रहा हैं.