घने कोहरे और खराब मौसम से होने वाली कठिनाइयों को देखते हुए रेल प्रशासन ने 16 दिसंबर से 31 जनवरी तक दो ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। इसके साथ ही गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज चौरीचौरा स्पेशल को प्रयागराज रामबाग-कानपुर अनवरगंज-प्रयागराज रामबाग के बीच सप्ताह में सिर्फ दो दिन चलाने का निर्णय लिया है।
पूर्ण निरस्तीकरण
04674 अमृतसर-जयनगर स्पेशल 18, 20, 22, 24, 25, 27, 29 एवं 31 दिसंबर, 2020 तथा 01, 03, 05, 07, 08, 10, 12, 14, 15, 17, 19, 21, 22, 24, 26, 28, 29 एवं 31 जनवरी मंगलवार, बृहस्पतिवार, शुक्रवार व...
more... रविवार को पूर्ण रूप से निरस्त रहेगी।04673 जयनगर-अमृतसर स्पेशल 19, 21, 23, 24, 26, 28, 30 एवं 31 दिसंबर, 2020 तथा 02, 04, 06, 07, 09, 11, 13, 14, 16, 18, 20, 21, 23, 25, 27, 28 एवं 30 जनवरी, 2021 तथा 01 फरवरी, 2021 दिन सोमवार, बुधवार, बृहस्पतिवार व शनिवार को पूर्ण रूप से निरस्त रहेगी।
आंशिक निरस्तीकरण
05004 गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज चौरीचौरा स्पेशल 18, 19, 25, 26 दिसंबर, 2020 तथा 01, 02, 08, 09, 15, 16, 22, 23, 29 एवं 30 जनवरी, 2021 दिन प्रत्येक शुक्रवार एवं शनिवार को प्रयागराज रामबाग-कानपुर अनवरगंज के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी।05003 कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर विषेष गाड़ी 19, 20, 26, 27 दिसंबर, 2020 तथा 02, 03, 09, 10, 16, 17, 23, 24, 30 एवं 31 जनवरी, 2021 दिन प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को कानपुर अनवरगंज- प्रयागराज रामबाग के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी।
दो फरवरी तक चलेगी बाघ पूजा स्पेशल
रेलवे प्रशासन ने 03019/03020 हावड़ा-काठगोदाम बाघ पूजा स्पेशल के संचालन की अवधि में विस्तार किया है। 03019 हावड़ा-काठगोदाम बाघ स्पेशल 01 से 31 जनवरी तक तथा 03020 काठगोदाम-हावड़ा पूजा स्पेशल 03 जनवरी से 02 फरवरी तक चलाई जाएगी। मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद स्पेशल में बढ़ेंगे दो कोचरेलवे प्रशासन ने यात्रियों की जनता की सुविधा के लिए 05269/05270 मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद जन साधारण स्पेशल ट्रेन में तत्काल प्रभाव से साधारण द्वितीय श्रेणी के दो अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे।विज्ञापन आगे पढ़ेंआंशिक निरस्तीकरण