रतलाम (नईदुनिया प्रतिनिधि)। उत्तर मध्य रेलवे के कोसीकलां स्टेशन पर चौथी लाइन के लिए 28 नवंबर से यार्ड रिमॉडलिंग का कार्य किया जा रहा है। इसके कारण रतलाम मंडल से होकर जाने वाली कुछ ट्रेनें प्रभावित हों। कुछ ट्रेनें निरस्त भी की गई है।
निरस्त ट्रेनें : 02964 उदयपुर से चलने वाली उदयपुर-निजामुद्दीन स्पेशल 20 से 28 दिसंबर तक निरस्त रहेगी। निजामुद्दीन से चलने वाली 02963 निजामुद्दीन-उदयपुर स्पेशल 21 से 29 दिसंबर तक निरस्त रहेगी। 02919 डॉ. आम्बेडकर नगर-श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा स्पेशल 20 से 28 दिसंबर तक निरस्त रहेगी। 02920 श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा-डॉ. आम्बेडकर नगर स्पेशल 23 से 30 दिसंबर तक निरस्त रहेगी।
मार्ग...
more... परिवर्तित ट्रनें : 02264 निजामुद्दीन-पुणे स्पेशल 29 दिसंबर तक वाया रेवाड़ी-अलवर-मथुरा जाएगी। 01918 निजामुद्दीन-अहमदाबाद स्पेशल 29 दिसंबर तक वाया रेवाड़ी-अलवर-जयपुर-कोटा जाएगी। 02926 अमृतसर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल 29 दिसंबर तक वाया रेवाड़ी-अलवर-कोटा-जयपुर जाएगी। 02925 बांद्रा टर्मिनस-अमृतसर स्पेशल 28 दिसंबर तक वाया कोटा-जयपुर-अलवर-रेवाड़ी जाएगी।
किसान आंदोलन के कारण विशेष ट्रेनें प्रभावित
पंजाब में पिछले दिनों से चल रहे किसान आंदोलन के कारण पश्चिम रेलवे की कुछ और ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। अतः कुछ ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है। कुछ ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट और तदनुसार शॉर्ट ओरिजिनेटेड किया गया है।
शॉर्ट टर्मिनेटेड/शॉर्ट ओरिजिनेटेड ट्रेनें : 8 दिसंबर को चलने वाली 02925 बांद्रा टर्मिनस-अमृतसर स्पेशल ट्रेन को चंडीगढ़ में शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा तथा यह चंडीगढ़ व अमृतसर के बीच आंशिक रूप से रद रहेगी। इसके फलस्वरूप 10 दिसंबर चलने वाली 02926 अमृतसर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन को चंडीगढ़ से शॉर्ट ओरिजिनेटेड किया जाएगा तथा यह अमृतसर व चंडीगढ़ के बीच आंशिक रूप से रद रहेगी।
डायवर्टेड ट्रेन : 6 दिसंबर को चली 02904 अमृतसर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन को परिवर्तित मार्ग अमृतसर-जनडियाला-व्यास की बजाय अमृतसर-तरन तारन-व्यास के रास्ते चलाया जाएगा। इसी प्रकार 7 दिसंबर को चली 02904 वाया अमृतसर-तरन तारन-व्यास के रास्ते चलाया जाएगा।
यशवंतपुर-जयपुर के मध्य त्योहार स्पेशल ट्रेन चलेंगी
रतलाम। यशवंतपुर-जयपुर के मध्य 06521/06522 यशवंतपुर-जयपुर-यशवंतपुर त्योहार स्पेशल ट्रेन का परिचालन रतलाम-चित्तौगड़गढ़ किया जाएगा। 06521 यशवंतपुर-जयपुर स्पेशल एक्सप्रेस 10 से 31 दिसंबर तक प्रति गुरुवार को यशवंतपुर से चलकर जयपुर पहुंचेगी तथा इसी प्रकार 06522 जयपुर-यशवंतपुर स्पेशल एक्सप्रेस 12 दिसंबर से 02 जनवरी तक प्रति शनिवार को जयपुर से चलकर यशवंतपुर पहुंचेगी। इस ट्रेन में दो सेकंड एसी, चार थर्ड एसी तथा दस स्लीपर श्रेणी के कोच रहेंगे। ट्रेन के आगमन/प्रस्थान समय व ठहराव नियमित रूप से चलने वाली 82653/82654 यशवंतपुर-जयपुर-यशवंतपुर सुविधा एक्सप्रेस के अनुसार रहेगा।
जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर स्पेशल ट्रेन के समय में परिवर्तन
रतलाम मंडल से होकर चलने वाली 02134/02133 जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर के आगमन/प्रस्थासन समय में आंशिक परिवर्तन किया गया है। यह बदलाव 10 दिसंबर से चलने वाली ट्रेनों में किया गया है। इस दिन से 02133 बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर स्पेशल ट्रेन शनिवार को बांद्रा टर्मिनस से रात 12ः15 बजे चलकर रात 9ः30 बजे जबलपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी 02134 जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस गुरुवार को जबलपुर से दोपहर 2ः10 बजे चलकर नरसिंहपुर (3ः20/3ः22), पिपरिया (4ः25/4ः27), इटारसी (5ः40/5ः55), होशंगाबाद (6ः13/6ः15), भोपाल (7ः40/7ः50) एवं संत हिरदाराम नगर(08ः20/08.25) होते हुए शुक्रवार को सुबह 11ः55 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। इस ट्रेन का रतलाम मंडल के स्टेशनों पर आगमन/प्रस्थान या ठहराव समय में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।