मुंबई से अमृतसर जा रही गोल्डन टैंपल मेल अंबाला यार्ड में रेड सिग्नल ओवरशूट कर गई तो इलेक्ट्रॉनिक संचार प्रणाली के माध्यम से सूचना तुरंत सेक्शन इंचार्ज के पास पहुंची। इसके बाद सभी विभागीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और चालक व परिचालक को ट्रेन से नीचे उतारकर काबू किया। लगभग 2.30 घंटे की देरी के बाद ट्रेन को अंबाला स्टॉफ सहित अमृतसर की तरफ रवाना किया गया। ट्रेन के चालक और परिचालक को सस्पेंड कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार 23 कोच के साथ ट्रेन नंबर 02903 मुंबई-अमृतसर गोल्डन टैंपल मेल शुक्रवार रात करीब 12.55 पर अंबाला स्टेशन के प्लेटफार्म 4 पर पहुंची। 2 मिनट के ठहराव के बाद ट्रेन रात 12.57 पर अमृतसर की तरफ रवाना हो गई। ट्रेन जैसे ही अंबाला शहर यार्ड की तरफ पहुंची तो सेक्शन इंचार्ज ने विभागीय अधिकारियों को रात 1.10 बजे सूचना दी कि ट्रेन सिग्नल नंबर 79 को रात 1.04 बजे ओवरशूट...
more... यानि पार कर गई है। सूचना मिलते ही अधिकारी शहर की तरफ रवाना हो गए और ट्रेन को शहर के नजदीक रात 1.26 पर रोक लिया गया और ट्रेन को धीरे-धीरे शहर स्टेशन की मेन लाइन पर लाकर खड़ा किया गया। इसके बाद अंबाला का लोको स्टॉफ ट्रेन नंबर 01077 झेलम एक्सप्रेस से शहर स्टेशन पहुंचा। ट्रेन को लगभग 2.30 घंटे की देरी से अमृतसर की तरफ रवाना किया।
अमृतसर का स्टॉफ सस्पेंड
गोल्डन टेंपल मेल में फिरोजपुर मंडल का स्टॉफ तैनात था। ट्रेन को अमृतसर हेडक्वार्टर से लोको पायलट विजय कुमार, सह लोको पायलट दीपक कमार व गार्ड भूपेंद्र सिंह तैनात थे। ओवरशूट के कारण तुरंत प्रभाव से लोको पायलट व सह लोको पायलट को सस्पेंड कर दिया है, वहीं गार्ड से पूछताछ की जा रही है। घटना के तुरंत बाद चालक व सह लोको पायलट का मेडिकल भी करवाया गया।
फिरोजपुर भेजी जाएगी रिपोर्ट
ट्रेन का संचालन फिरोजपुर मंडल का स्टॉफ कर रहा था। घटना अंबाला मंडल के अधीन हुई है, इसलिए प्राथमिक जांच के आधार पर चालक व परिचालक को सस्पेंड कर दिया है। आगामी जांच रिपोर्ट तैयार कर फिरोजपुर मंडल को भेजी जाएगी। उनके स्तर पर ही नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
पंकज गुप्ता, एडीआरएम आपरेशन।