जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। ट्रेनों में एक बार फिर यात्रियों की भीड़ बढ़ गई है। मार्च माह के दौरान अधिकांश ट्रेनों में लगी लंबी वेटिंग की वजह से इस बार पैर रखने तक की जगह नहीं मिलेगी। होली के दौरान कई ट्रेनों में तो स्लीपर और थर्ड एसी कोच की सीटों में वेटिंग टिकट मिलना भी बंद हो गई है। वहीं ट्रेन में इस बार भीड़ की दूसरी वजह यह है कि कोरोना संक्रमण के मामले घटने के बाद लोग अब मार्च के माह में घर से रिश्तेदारों और आउटिंग पर जाने की तैयारी कर रहे हैं। रेलवे ने यात्रियों को कुछ स्पेशल ट्रेन चलाकर राहत तो दी है, लेकिन यह अभी कम है।
राहत भरी खबर यह है कि रेलवे...
more... ने ट्रेनों में लगी लंबी वेटिंग की समीक्षा शुरू कर दी है। इस बार वह होली में एक और दो सप्ताह के लिए नहीं बल्कि एक और दो दिन के लिए भी स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है। इस बार होली को देखते हुए 16 से 19 मार्च के बीच हावड़ा-जबलपुर-एलटीटी, पटना-जबलपुर-एलटीटी, पटना-जबलपुर-पुणे जैसे महत्वपूर्ण रेल रूट की ट्रेनों में लंबी वेटिंग से कुछ राहत मिल सकती है।
ट्रेनों में खाली बर्थ को ऐसे करें पता: नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम (एनटीईएस) रेलवे का अधिकृत पोर्टल है। जिस पर विशेष ट्रेनों की सूची तुरंत उपलब्ध कराई जाती है। सभी ट्रेनों में खाली बर्थ की जानकारी भी यहां देखी जा सकती है। इसके अलावा इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन (आइआरसीटीसी) के पोर्टल व एप पर भी देखी जा सकती है। एंड्रायड मोबाइल और कंप्यूटर का उपयोग न करने वाले यात्री 139 रेल सुविधा नंबर पर काल करके जानकारी ले सकते हैं।
ट्रेनों में लंबी वेटिंग
1. पुणे से जबलपुर
- ट्रेन 11033 दरभंगा एक्सप्रेस, वेटिंग स्लीपर-151, थर्ड एसी 30
- ट्रेन 12149 पुणे-दानापुर, वेटिंग स्लीपर- उपलब्ध नहीं, थर्ड एसी 47
2. एलटीटी से जबलपुर
-ट्रेन15645 एलटीटी-गुवाहाटी , वेटिंग स्लीपर-230, थर्ड एसी 55
- ट्रेन 12167 एलटीटी-बनारस, वेटिंग स्लीपर-40, थर्ड एसी 10
-ट्रेन 22183 साकेत एक्सप्रेस, वेटिंग स्लीपर-100, थर्ड एसी 25
-ट्रेन 11055 गोदान एक्सप्रेस, वेटिंग स्लीपर-200, थर्ड एसी 30
3. जबलपुर से पटना
- ट्रेन 12141 पटलीपुत्र एक्सप्रेस, वेटिंग स्लीपर 30, थर्ड एसी 30
- ट्रेन 12791 सिकंदराबाद एक्सप्रेस, वेटिंग स्लीपर 45, थर्ड एसी 14
- ट्रेन 12295 संघमित्रा एक्सप्रेस, वेटिंग स्लीपर 80, थर्ड एसी 27
4. रायपुर से जबलपुर
- 12854 अमरकंटक एक्सप्रेस, वेटिंग स्लीपर 53, थर्ड एसी 8
इन रूट की ट्रेनों में लंबी वेटिंग
-जबलपुर से पटना
-जबलपुर से लखनऊ
-जबलपुर से हावड़ा
-जबलपुर से एलटीटी
-जबलपुर से दिल्ली
-जबलपुर से रायपुर
-जबलपुर से जयपुर
इन रूट पर जबलपुर से होकर चलेगी स्पेशल
- पटना से एलटीटी के बीच
- पटना से पुणे के बीच
- इलाहाबाद से एलटीटी के बीच
- भोपाल से जबलपुर होकर रीवा