बिहार से पंजाब, कोलकाता, दिल्ली जाने वाले यात्री आज सोच समझकर घर से निकले, क्योंकि कई ट्रेनें रद्द की गई है, तो कुछ के रूट बदले गए हैं। दरअसल, कोरोना काल में जिन ट्रेनों के स्टॉपेज हटाए गए, उनका स्टॉपेज फिर से बहाल करने की मांग को लेकर बड़हिया स्टेशन पर इलाके के लोगों का आंदोलन लगातार जारी है। टेंट लगाकर इलाके के लोग अपनी मांगों को पूरा करवाने के लिए बड़हिया में रेलवे ट्रैक पर ही बैठे हैं। रात का खाना-पीना भी इन आंदोलनकारियों का यहीं हुआ।
काफी संख्या में पूरी...
more... एकता के साथ लोग वहां जुटे हुए हैं। रविवार की सुबह 10 बजे से ही इनलोगों ने हावड़ा-दिल्ली रूट को ठप कर रखा है। इस वजह से 29 ट्रेनों को बदले हुए रूट से चलाना पड़ा। जबकि, 10 ट्रेनों को कैंसिल किया गया था। बड़हिया में लोगों के आंदोलन के सामने रेलवे और जिला प्रशासन के अधिकारी पूरी तरह से बेबस साबित हो गए हैं। कई बार अधिकारियों की तरफ से समझाने-बुझाने का दौड़ चला। पर आंदोलनकारियों के आगे अधिकारियों की एक नहीं चली।
अब हालत यह कि रेलवे को सोमवार के दिन भी ट्रेनों के रूट का प्लान बदलना पड़ा है। पटना के साथ ही लखीसराय व किउल स्टेशन से होकर गुजरने वाली कुल 16 ट्रेनों के रूट को बदल दिया गया है। अधिकांश ट्रेनों को गया के रास्ते पंडित दीनदयाल उपाध्याय, किउल-गया, मुंगेर-बरौनी के रास्ते चलाया जाएगा। जबकि, अप और डाउन की कुल 12 ट्रेनों को कैंसिल किया गया है।
इन ट्रेनों का बदला गया रूट
13005 पंजाब मेल, पटना नहीं आएगी। 12333 विभूति एक्सप्रेस पटना नहीं आएगी।12368 विक्रमशिला एक्सप्रेस पटना नहीं आएगी।15027 मौर्य एक्सप्रेस, किउल-मुंगेर-बरौनी के रास्ते गोरखपुर जाएगी।12351 हावड़ा-राजेन्द्र नगर एक्सप्रेस, आसनसोल से धनबाद गया के रास्ते पटना आएगी।13287 साउथ बिहार एक्सप्रेस, आसनसोल से धनबाद गया के रास्ते पटना आएगी।13019 बाघ एक्सप्रेस, मुंगेर-बरौनी के रास्ते जाएगी।28181 टाटा-कटिहार एक्सप्रेस, किउल-जमालपुर-मुंगेर के रास्ते चलेगी। 13483 फरक्का एक्सप्रेस, मुंगेर-बरौनी और मोकामा के रास्ते पटना होकर जाएगी।
13020 बाघ एक्सप्रेस, मुंगेर-बरौनी के रास्ते हावड़ा जाएगी।13420 मुजफ्फरपुर-भागलपुर एक्सप्रेस मुंगेर के रास्ते चलेगी।18184 दानापुर-टाटा एक्सप्रेस, गया और किउल होकर जाएगी। 12304 पूर्वा एक्सप्रेस, पटना नहीं आएगी। पंडित दीनदयाल उपाध्याय से गया होकर निकलेगी। 22948 भागलपुर-सूरत एक्सप्रेस किउल से गया के रास्ते जाएगी और पटना नहीं आएगी।18622 पाटलिपुत्रा एक्सप्रेस, राजाबेरा-गोमो-गया के रास्ते पटना आएगी। 17007 सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस, किउल-मुंगेर-बरौनी के रास्ते चलेगी।
आज कैंसिल रहेगी ये ट्रेनें
12367 विक्रमशिला एक्सप्रेस
15233 कोलकाता-दरभंगा एक्सप्रेस
03273 झाझा-पटना पैसेंजर
03132 गोरखपुर-सियालदह
13208 पटना-जसीडीह एक्सप्रेस
13207 जसीडीह-पटना एक्सप्रेस
03274 पटना-झाझा मेमू पैसेंजर स्पेशल
13030 मोकामा-हावड़ा एक्सप्रेस
13419 भागलपुर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस
13420 मुजफ्फरपुर-भागलपुर एक्सप्रेस
12369 कुंभ एक्सप्रेस
13137 कोलकाता-आजमगढ़ एक्सप्रेस
13105 सियालदह-बलिया एक्सप्रेस
13122 गाजीपुर सिटी-कोलकाता एक्सप्रेस
15047 कोलकाता-गोरखपुर पूर्वांचल एक्सप्रेस