Details Edit
Close-up; Front-facing; Small TB; UnReserved; Outside of Train; Standing;
Entry# 2241115-0
Details Edit
Close-up; Small TB; Outside of Train; Standing;
Entry# 2400354-0


18238/Chhattisgarh Express (PT)
ਛੱਤੀਸਗੜ੍ਹ ਐਕਸਪ੍ਰੈਸ     छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस

ASR/Amritsar Junction --> BSP/Bilaspur Junction

Availability Calendar
Search ASR to BSP
Return# 18237
Slip# 18238-Slip
PDF Download
Latest News
(You need to double-check/verify this info yourself)
Two minute halt at chakrabhata on 15.1.18 and 16.1.18 arr 1157 , dep 1159 hrs
Wed Jan 09, 2019 (02:29PM)
Inaugural Run
Sat Jan 01, 1977
Pantry/Catering
✓ Pantry Car
✓ On-board Catering
✓ E-Catering
Now available for E-catering
Updated: Nov 17 2018 (20:19) by Siddharth^~
Dep:
Arr:
RSA - Rake Sharing
Rating: 3.8/5 (82 votes)
cleanliness - good (15)
punctuality - good (15)
food - good (14)
ticket avbl - good (13)
u/r coach - average (8)
railfanning - good (13)
safety - good (12)
ICF Rake

Rake/Coach Position

  0
  L
  1
SP1
  2
SLR
  3
 GS
  4
 S1
  5
 S2
  6
 S3
  7
 S4
  8
 S5
  9
 S6
 10
 S7
 11
 S8
 12
 S9
 13
S10
 14
 PC
 15
S11
 16
 B1
 17
 B2
 18
 B3
 19
 B4
 20
 A1
 21
HA1
 22
 GS
 23
SLR
 NGP
News
PNR
Forum
Time-Table
Availability
Fare Chart
Map
Arr/Dep History
Trips
Gallery
ΣChains
X/O
Timeline
Train Pics
Tips

Train News

Page#    136 News Items  next>>
  
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में शुक्रवार तड़के तकरीबन तीन बजे मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतर गए। घटना के बाद आगरा-झांसी रेलमार्ग पर यातायात बाधित हो गया। इस रूट की कई ट्रेनों को जहां-तहां रोक दिया गया, वहीं कुछ पैसेंजर ट्रेन रद्द कर दी गईं।  बताया गया है कि मालगाड़ी आगरा से झांसी की ओर जा रही थी। इसी दौरान बिरला नगर स्टेशन के समीप मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतर गए। हालांकि किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। सूचना मिलने के बाद रेलवे के अफसर मौके पर पहुंचे। घटना के बाद आगरा-झांसी रेलमार्ग का अप एवं डाउन ट्रैक बाधित हो गया। घटना की सूचना मिलते ही आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।  घटनास्थल पर रेलवे की टीम पहुंच गई है। यातायात को सामान्य करने का कार्य किया जा रहा है।  ये ट्रेनें निरस्त रेलवे की ओर से जारी सूचना पत्र- ट्रेन संख्या 51832 आगरा-झांसी पैसेंजर - ट्रेन संख्या 51816 आगरा-झांसी...
more...
पैसेंजर - ट्रेन संख्या 59823 ग्वालियर-भिंड पैसेंजर- ट्रेन संख्या 59824 भिंड-ग्वालियर पैसेंजर- ट्रेन संख्या 12280 ताज एक्सप्रेसवे (दिल्ली से वाया आगरा झांसी तक जाने वाली) इन ट्रेनों का रूट डायवर्ट  रेलवे की ओर से जारी किया गया पत्र- ट्रेन संख्या 18238 छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस अमृतसर से बिलासपुर जाने वाली ट्रेन वाया मथुरा जंक्शन, सवाई माधोपुर से कोटा होते हुए मुंबई जाएगी। - ट्रेन संख्या 12138 पंजाब मेल फिरोजपुर कैंट से मुंबई छत्रपति साहूजी टर्मिनल वाया मथुरा जंक्शन, सवाई माधोपुर से कोटा होते हुए मुंबई जाएगी।- ट्रेन संख्या 12644 स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस निजामुद्दीन से तिरवंतपुरम जाने वाली ट्रेन वाया मथुरा जंक्शन, सवाई माधोपुर से कोटा होते हुए मुंबई जाएगी।
  
बिलासपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि
बिलासपुर-दाधापारा के बीच ऑटोमेटिक सिग्नलिंग और बिलासपुर-रायपुर के मध्य तीसरी लाइन के विद्युतीकरण कार्य के चलते पांच ट्रेनें रद रहीं। वहीं छह ट्रेनों आधे रास्ते में समाप्त हुइर्। एक साथ बड़ी संख्या में ट्रेनों के प्रभावित होने के कारण अन्य ट्रेनों में भारी अव्यवस्था रही। गेवरारोड-अमृतसर एक्सप्रेस की हालत यह थी कि यात्रियों को गेट पर लटक कर सफर करना पड़ा।
रेलवे के ये दोनों कार्य बेहद महत्वपूर्ण हैं। इसे पूरा करने के लिए 22 घंटे का ब्लाक लिया गया है। रविवार को इसका पहला दिन था। 68746 रायपुर-गेवरारोड
...
more...
व 58204 रायपुर-गेवरा रोड पैसेंजर, 68719 बिलासपुर-रायपुर मेमू, 68718 रायपुर-बिलासपुर मेमू, 68733 गेवरारोड-बिलासपुर मेमू, 68734 बिलासपुर-गेवरारोड मेमू, 12855 बिलासपुर-इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस व 12856 इतवारी-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस रद रही। इन ट्रेनों में प्रतिदिन भीड़ रहती है। रविवार अवकाश के कारण संख्या और बढ़ जाती है। लेकिन यात्रियों को इनकी सुविधा नहीं मिल पाई। इसके चलते रायपुर व कोरबा की ओर जाने वाले यात्री सुबह से लेकर रात तक हलाकान रहे। हालांकि यात्रियों की परेशानी कम करने के लिए रेल प्रशासन ने कुछ ट्रेनों को पैसेंजर बनाकर चलाने का निर्णय लिया था। इसके तहत 18240 इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस, 18518 विशाखपत्तनम-कोरबा लिंक एक्सप्रेस, 18238 अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस व 18804 रायपुर-कोरबा एक्सप्रेस बिलासपुर से रायपुर के बीच पैसेंजर बनकर चलेगी। इन ट्रेनों में भारी भीड़ रही। सबसे खराब स्थिति छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस की थी। दोपहर में केवल यही ट्रेन थी। लिहाजा सुबह से लेकर दोपहर तक जितने भी यात्री रायपुर की जाने के लिए खड़े थे वह इसमें चढ़ गए। देखते ही देखते भीड़ इतनी बढ़ गई कि बहुत से यात्रियों को गेट से लटकना पड़ा। इस खतरनाक स्थिति को रोकने के लिए सुरक्षा के दोनों अमले नहीं थे।
आरक्षित टिकट के यात्रियों में नाराजगी
रेल प्रशासन द्वारा एक्सप्रेस ट्रेनों को पैसेंजर बनाकर चलाया गया था। इसके चलते वह यात्री बेहद नाराज हुए, जिनका रिजर्वेशन था। तीन से चार महीने पहले घंटों कतार में खड़े होकर यात्री टिकट लेने हैं ताकि सफर के दौरान आराम रहे। जबकि आम यात्री आरक्षित कोच में घुस गए। इतना ही नहीं जहां-जहां सीट मिली वह कब्जा जमाते नजर आए। मना करने में यह कहते रहे कि पैसेंजर बनकर चल रही है। कुछ यात्री इसकी पुष्टि भी करते नजर आए। बात सही निकली तो वह खामोश बैठकर रेल प्रशासन को कोसते नजर आए।
ये ट्रेनें आधे बीच में समाप्त
- 15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस
- 13288 राजेंद्रनगर-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस
- 18242 अंबिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस
आज भी होगी परेशानी
यह कार्य 22 अप्रैल को भी ब्लाक लेकर किया जाएगा। इसके चलते यात्रियों को दूसरे दिन भी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। उन्हें रविवार की तरह गंतव्य तक पहुंचने के लिए ट्रेन की सुविधा नहीं मिलेगी।
  
Apr 21 (11:15) ट्रेन का सफर होगा मुश्किलों भरा, यात्री संभलकर निकलें घर से (mnaidunia.jagran.com)
IR Affairs
SECR/South East Central
0 Followers
9196 views

News Entry# 380963  Blog Entry# 4297447   
  Past Edits
Apr 21 2019 (11:16)
Station Tag: Dadhapara/DPH added by RCBɪᴀɴ Fᴏʀᴇᴠᴇʀ🤘 Pʟᴀʏ Bᴏʟᴅ^~/1769309

Apr 21 2019 (11:16)
Station Tag: Bilaspur Junction/BSP added by RCBɪᴀɴ Fᴏʀᴇᴠᴇʀ🤘 Pʟᴀʏ Bᴏʟᴅ^~/1769309

Apr 21 2019 (11:16)
Station Tag: Durg Junction/DURG added by RCBɪᴀɴ Fᴏʀᴇᴠᴇʀ🤘 Pʟᴀʏ Bᴏʟᴅ^~/1769309

Apr 21 2019 (11:16)
Station Tag: Raipur Junction/R added by RCBɪᴀɴ Fᴏʀᴇᴠᴇʀ🤘 Pʟᴀʏ Bᴏʟᴅ^~/1769309

Apr 21 2019 (11:16)
Train Tag: Chhattisgarh Express/18238 added by RCBɪᴀɴ Fᴏʀᴇᴠᴇʀ🤘 Pʟᴀʏ Bᴏʟᴅ^~/1769309

Apr 21 2019 (11:15)
Train Tag: Korba - Visakhapatnam Express/18517 added by RCBɪᴀɴ Fᴏʀᴇᴠᴇʀ🤘 Pʟᴀʏ Bᴏʟᴅ^~/1769309

Apr 21 2019 (11:15)
Train Tag: Itwari - Bilaspur InterCity Express/12856 added by RCBɪᴀɴ Fᴏʀᴇᴠᴇʀ🤘 Pʟᴀʏ Bᴏʟᴅ^~/1769309

Apr 21 2019 (11:15)
Train Tag: Hasdeo Express/18801 added by RCBɪᴀɴ Fᴏʀᴇᴠᴇʀ🤘 Pʟᴀʏ Bᴏʟᴅ^~/1769309

Apr 21 2019 (11:15)
Train Tag: Durg - Ambikapur Express Cum Passenger/18241 added by RCBɪᴀɴ Fᴏʀᴇᴠᴇʀ🤘 Pʟᴀʏ Bᴏʟᴅ^~/1769309

Apr 21 2019 (11:15)
Train Tag: South Bihar Express/13287 added by RCBɪᴀɴ Fᴏʀᴇᴠᴇʀ🤘 Pʟᴀʏ Bᴏʟᴅ^~/1769309

Apr 21 2019 (11:15)
Train Tag: Sarnath Express/15159 added by RCBɪᴀɴ Fᴏʀᴇᴠᴇʀ🤘 Pʟᴀʏ Bᴏʟᴅ^~/1769309

Apr 21 2019 (11:15)
Train Tag: Barauni - Gondia Express/15231 added by RCBɪᴀɴ Fᴏʀᴇᴠᴇʀ🤘 Pʟᴀʏ Bᴏʟᴅ^~/1769309
Posted by: RCBɪᴀɴ Fᴏʀᴇᴠᴇʀ🤘 Pʟᴀʏ Bᴏʟᴅ^~ 305 news posts
रायपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। यात्रीगण कृपया ध्यान दें... यदि आप रविवार को रायपुर रेलवे स्टेशन से मुंबई हावड़ा मार्ग पर सफर करना चाहते हैं तो आपका सफर मुश्किलों भरा हो सकता है। इसलिए घर से निकलने से पहले ट्रेनों के बारे में जानकारी ले लें। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा रायपुर रेल मंडल अंतर्गत दाधापारा और बिलासपुर के बीच आटोमेटिक सिग्नल और तीसरी लाइन के विद्युतीकरण का काम किया जा रहा है। इसके चलते रविवार को कई गाड़ियां रद रहेंगी।

कुछ गाड़ियों को बीच में समाप्त कर दिया जाएगा और कुछ
...
more...
को मेमू बनाकर चलाया जाएगा। शनिवार को भी रेलवे ने रायपुर गेवरारोड मेमू और रायपुर गेवरारोड पैसेंजर को रद कर दिया था। छपरा से दुर्ग आने वाली सारनाथ एक्सप्रेस को बिलासपुर और दुर्ग के बीच रद कर दिया गया था। इससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

शनिवार को ये गाड़ियां बीच में हुईं रद
बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस को उसलापुर एवं गोंदिया के बीच, छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस को बिलासपुर एवं दुर्ग के बीच, राजेन्द्र नगर-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस को बिलासपुर और दुर्ग के बीच, अंबिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस को उसलापुर एवं दुर्ग के बीच और टाटानगर-इतवारी पैसेंजर को बिलासपुर एवं इतवारी के बीच रद किया गया था।

ये गाड़ियां होंगी देरी से रवाना
कोरबा-रायपुर एक्सप्रेस 21 अप्रैल को एक घंटे देरी से तथा रायपुर-कोरबा एक्सप्रेस 20 मिनट देरी रवाना होगी। इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस, विशाखापट्टनम-कोरबा लिंक एक्सप्रेस, अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस और रायपुर-कोरबा एक्सप्रेस 21 अप्रैल को रायपुर और बिलासपुर के बीच पैसेंजर बनकर चलेंगी।

ये गाड़ियां रहेंगी रद
- रायपुर-गेवरा रोड मेमू, गेवरा रोड-रायपुर मेमू, रायपुर-गेवरा रोड पैसेंजर, बिलासपुर-रायपुर मेमू, रायपुर-बिलासपुर मेमू, गेवरा रोड-बिलासपुर मेमू, बिलासपुर-गेवरा रोड मेमू, बिलासपुर-इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस, इतवारी-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस 21 अप्रैल को रद रहेगी।

ये गाड़ियां बीच में होंगी रद
गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस गोंदिया एवं उसलापुर के बीच, दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस दुर्ग एवं बिलासपुर के बीच, दुर्ग-अंबिकापुर एक्सप्रेस दुर्ग एवं उसलापुर के बीच, टाटानगर-इतवारी पैसेंजर बिलासपुर एवं इतवारी के बीच, इतवारी-टाटानगर पैसेंजर इतवारी और बिलासपुर के बीच, झारसुगुड़ा-गोंदिया पैसेंजर बिलासपुर और गोंदिया के बीच, गोंदिया-झारसुगुड़ा पैसेंजर 21 अप्रैल को गोंदिया एवं बिलासपुर के बीच रद रहेगी।
  
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर व रायपुर रेल मंडल के बीच बिलासपुर व दाधापारा रेलवे स्टेशन के बीच विद्युतीकरण व ऑटोमेटिक सिग्नलिंग का काम किया जाना है। इसके लिए 22 घंटे का समय निर्धारित किया गया है। इस दौरान 10 ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है। 12 ट्रेनें आधे रास्ते रद्द होंगी। व चार एक्सप्रेस ट्रेनों को बिलासपुर-रायपुर के मध्य पैसेंजर बनाकर चलाया जाएगा।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर व रायपुर के बीच विद्युतीकरण एवं सिग्नलिंग का काम किया जाना है। यह काम 21 अप्रैल को सुबह 8 बजे शुरू किया कर 22 अप्रैल को सुबह 6 बजे तक किया जाएगा। कुल 22 घंटे तक चलने वाले काम की वजह से 25 से ज्यादा ट्रेनें प्रभावित रहेंगी।
...
more...

ये ट्रेनें देर से रवाना होंगी
इन ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों को होगी परेशानी
गंतव्य से पहले समाप्त हो जाएंगी ये ट्रेनें
ये ट्रेनें पैसेंजर बनकर चलेंगी: रायपुर व बिलासपुर के बीच ये ट्रेनें पैसेंजर बनकर चलेंगी। इनमें गाड़ी संख्या 18240 ईतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस, 18518 विशाखपटनम-कोरबा लिंक एक्सप्रेस, 18238 अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस व 18804 रायपुर-कोरबा एक्सप्रेस। इसी तरह से 21 अप्रैल को ट्रेन क्रमांक 18237 बिलासपुर-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, 18517 कोरबा-विशाखपटनम लिंक एक्सप्रेस, 18239 बिलासपुर-ईतवारी एक्सप्रेस व 18801 कोरबा-रायपुर एक्सप्रेस शामिल है।
  
बिलासपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि
बिलासपुर- दाधापारा के बीच ऑटोमेटिक सिग्नलिंग और बिलासपुर - रायपुर के मध्य तीसरी लाइन का विद्युतीकरण कार्य होना है। इसे पूरा करने के लिए 21 अप्रैल की सुबह आठ बजे से 22 अप्रैल की सुबह छह बजे तक 22 घंटे का ब्लाक लिया जाएगा। लेकिन इसके चलते तीन दिन ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। पांच ट्रेनें रद की गई हैं। वहीं छह ट्रेनें गंतव्य के बजाय बीच में समाप्त हो जाएंगी।
रेलवे का यह दोनों कार्य बेहद महत्वपूर्ण है। बिना ब्लाक के इसे पूरा करना पर संभव नहीं
...
more...
है। यही वजह है कि सही तारीख के लिए इंतजार हो रहा था। इसके तहत 21 से 22 अप्रैल का समय निकाला गया। लेकिन तीन दिन यात्रियों को परेशानी हुई। दरअसल इस नए कार्य के चलते 20 व 21 अप्रैल 68746 रायपुर - गेवरारोड व 58204 रायपुर-गेवरा रोड पैसेंजर रद रहेगी। इसके अलावा 21 एवं 22 अप्रैल 68745 गेवरारोड - रायपुर मेमू, 58203 गेवरारोड - रायपुर पैसेंजर रद रहेगी। इसके साथ ही 21 अप्रैल को 68719 बिलासपुर-रायपुर मेमू, 68718 रायपुर - बिलासपुर मेमू , 68733 गेवरारोड - बिलासपुर मेमू, 68734 बिलासपुर - गेवरारोड मेमू, 12855 बिलासपुर - इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस व 12856 इतवारी - बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस रद रहेगी। 18801 कोरबा - रायपुर एक्सप्रेस एक घंटे व 18804 रायपुर - कोरबा एक्सप्रेस 20 मिनट देर से रवाना होगी।
ये ट्रेनें गंतव्य से पहले होंगी समाप्त
20 अप्रैल को 15231 बरौनी - गोंदिया एक्सप्रेस उसलापुर में समाप्त होगी। इसी तरह 15159 छपरा - दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस बिलासपुर में , 13288 राजेंद्रनगर - दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस भी बिलासपुर में समाप्त होगी। दुर्ग नहीं जाएगी। वहीं 18242 अंबिकापुर - दुर्ग एक्सप्रेस उसलापुर - दुर्ग के बीच रद रहेगी। इसके अलावा 21 अप्रैल 15232 गोंदिया - बरौनी एक्सप्रेस को गोंदिया - उसलापुर के बीच, 15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस दुर्ग - बिलासपुर, 18241 दुर्ग-अंबिकापुर एक्सप्रेस को दुर्ग - उसलापुर, 58117 झारसुगुडा-गोंदियां पैसेंजर बिलासपुर एवं गोंदिया, 58118 गोंदिया-झारसुगुड़ा पैसेंजर गोंदिया - बिलासपुर के बीच रद रहेगी। इसके अलावा 20 और 21 अप्रैल 58111 टाटानगर - इतवारी पैसेंजर बिलासपुर- इतवारी , 58112 इतवारी - टाटानगर पैसेंजर इतवारी से बिलासपुर के बीच एवं 22 अप्रैल को 13287 दुर्ग - राजेंद्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस दुर्ग - बिलासपुर के मध्य नहीं चलेगी।
सुविधा के लिए यह ट्रेनें पैसेंजर बनकर चलेंगी
एक साथ इतनी बड़ी संख्या में ट्रेनों के प्रभावित होने से यात्रियों की परेशानी कम करने के लिए रेल प्रशासन ने कुछ ट्रेनों को पैसेंजर बनाकर चलाने का निर्णय लिया है। इसके तहत 21 अप्रैल को 18240 इतवारी - बिलासपुर एक्सप्रेस, 18518 विशाखपत्तनम - कोरबा लिंक एक्सप्रेस, 18238 अमृतसर - बिलासपुर छत्तीसगढ एक्सप्रेस एवं 18804 रायपुर-कोरबा एक्सप्रेस बिलासपुर से रायपुर के बीच पैसेंजर बनकर चलेगी।
Page#    136 News Items  next>>

Go to Full Mobile site